चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए सीएमएचओ ने बुलाई बैठक

झुंझुनू, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति और राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा के लिए सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने गुरुवार को स्वास्थ्य भवन में समीक्षा बैठक बुलाई। बैठक में सीएमएचओ मौसमी बीमारियों के सीजन को देखते बढ़ती हुई ओपीडी के मध्यनजर किसी भी स्टॉफ को बिना सक्षम स्तर से अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन को मौसमी बीमारियों से बचने के लिए जागरूक बनाने, एंट्री लार्वा गतिविधियों के आयोजन के लिए निर्देशित किया। डॉ डाँगी बैठक में चिरंजीवी अपडेशन के बकाया को यथा शीघ्रता से पूर्ण करवाने और सम्पर्क पोर्टल पर पेंडेंसी ज़ीरो करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बीसीएमओ को उनके ब्लॉक में नकारा सामान के निस्तारण के कमेटी बनाकर निस्तारण की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बैठक में आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवरलाल सर्वा, लेखाधिकारी ईश्वर सिंह, जिला आईईसी समन्वयक डॉ महेश कड़वासरा सहित सभी बीसीएमओ मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button