ताजा खबरसीकर

सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने ली खाटू मेले की चिकित्सा व्यवस्थाओ का जायजा

Avertisement

आरसीएचओ डॉ छोटेलाल गढ़वाल, बीसीएमओ दांता डॉ अश्वनी स्वामी, पलसाना बीसीएमओ डॉ नितेश कुमार शर्मा, खाटूश्यामजी पीएमओ डॉ गोगराज सिंह निठारवाल के साथ की मेले में की गई व्यवस्थाओ पर चर्चा

मेले में 46 चिकित्सक सहित 170 कार्मिक करेंगे दिन रात श्रद्धालुओं की सेवा

सीकर, खाटू मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। विभाग की ओर से मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए कई जगहों पर कैम्प की व्यवस्था की गई है। कैम्प स्थल पर चिकित्सा विभाग की टीम दिन रात काम करेगी।सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से 11 मार्च से शुरू होने वाले बाबा श्याम के लख्खी मेले में पर्याप्त संख्या में चिकित्सक, नर्सिग अधिकारी व अन्य कार्मिक लगाए गए है। उन्होंने बताया कि मेले में 46 चिकित्सक, नर्सिग अधिकारी, फार्माशिष्ट, जीएनएम, सीएचओ, रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, वाहन चालक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित 170 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। मेले के नोडल अधिकारी जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटेलाल गढ़वाल को बनाया गया है। इसके अलावा मेला सह प्रभारी भी बनाएं गए है।

सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने रविवार को आरसीएचओ डॉ छोटे लाल गढ़वाल, दांता बीसीएमओ डॉ अश्वनी कुमार, पलसाना बीसीएमओ डॉ नितेश कुमार शर्मा खाटूश्यामजी उप जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ गोगराज सिंह के साथ मेले में कई गई चिकित्सा व्यवस्था पर चर्चा की ओर खाटू के उप जिला अस्पताल का निरीक्षण कर दवाइयों की उपलब्धता, बेड, जांच, साफ सफाई सहित सभी व्यवस्थाओ का जायजा लिया और दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को गुणवत्तापूर्ण और बेहतर चिकित्सा सेवा व सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

108 एम्बुलेंस 4, एडवांस लाइफ स्पोट एम्बुलेंस 2 लगाई

मेला प्रभारी डॉ छोटेलाल गढ़वाल ने बताया कि मेले पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस भी लगाई गई है। ताकि जरूरत मन्द श्रद्धलु को चिकित्सा के लिए उच्च संस्थान में रैफर किया जा सके। मेले में 108 एम्बुलेंस 4, एडवांस लाइफ स्पोट एम्बुलेंस 2 अभी के लिए तैनात की गई है। आगामी दिनों में एम्बुलेंस की संख्या बढाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button