ताजा खबरसीकर

शेखावाटी उत्सव के दूसरे दिन निकली हैरिटेज वॉक

Avertisement

उत्सव में लोककलाकारों ने दिखाई कला

सीकर, शेखावाटी उत्सव के दूसरे दिन हैरिटेज वॉक मुरली मनहोर मंदिर से उपखण्ड अधिकारी मोहरसिंह मीणा, नगरपालिका अध्यक्ष , जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धन नागरिकों, लोककलाकारों के साथ हैरिटेज वॉक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।हैरिटेज वॉक में लोक कलाकारों के साथ स्थानीय स्कूलों व कॉलेजों के छात्र छात्राओं के साथ-साथ राष्ट्रीय क्रेडिट कोर, स्काउट गाइड, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक संघ सहित आम नागरिकों ने परम्परागत पोशाक में बढ़ चढ़कर भाग लिया।’उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा व अतिथियों द्वारा शेखावाटी उत्सव में प्रतियोगिताओं के प्रथम व द्वितीय विजेताओं व उप विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम कुसुम, नीलिमा शर्मा, द्वितीय कोमल वर्मा, सोनम कुमारी, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम तमन्ना, पलक, पूनम, अनिता, द्वितीय शोभा, सरिता, सुनीता, प्रियंका, मोनिका, हनी, ऋतु,रहें। मटका दौड़ में प्रथम रुक्सार, द्वितीय प्रियंका, दादा-पोता दौड़ में प्रथम दादा राजेन्द्र, पोता यश, द्वितीय दादा रमजान खिलजी, पोता समर, रस्सा कशी प्रतियोगिता में विजेता ऋषिकुल बीएड कॉलेज, उप विजेता जोधराज मोहनलाल बजाज लक्ष्मणगढ़, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता दिसनाऊ टीम, उप विजेता जसरासर टीम रहीं।

इस अवसर पर स्वीप कॉर्डिनेटर सुरेश कुमार भास्कर द्वारा स्वीप रंगोली मेरा वोट, मेरी ताकत रंगोली का आयोजन किया गया तथा निर्वाचन आयोग का गीत मैं ही भारत हूँ गीत की रिकॉर्डिंग सुनाई गई। कार्यक्रम का संचालन कमलकिशोर गोयनका व अमित शर्मा द्वारा किया गया। स्थानीय ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने उत्सव में सक्रिय सहभागिता निभाई।

Related Articles

Back to top button