झुंझुनूताजा खबर

सीएमएचओ ने बगड़ सीएचसी का विजिट कर लिया स्वास्थ्य व्यवस्थाओ का फीडबैक

शक्ति दिवस पर ज्यादा से लोगों की स्क्रीनिंग के दिये निर्देश

झुंझुनूं, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगड़ का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पहले उन्होंने मंगलवार को आयोजित होने वाले शक्ति दिवस की गतिविधियों का निरीक्षण किया और ज्यादा से ज्यादा एनिमिक लोगों की स्क्रीनिंग कर उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने गम्भीर रूप से एनिमिक महिलाओं बच्चों को रैफर कर उपचार कराने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने निरीक्षण में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा में दवाओं की उपलब्धता और जाँच योजना में की जा रही जांचों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद सीएमएचओ ने चिरंजीवी योजना के क्रियान्वयन को लेकर स्टाफ की बैठक बुलाई और सीएचसी पर ओपीड़ी आईपीडी लोड के अनुपात मे पैकेज बुक कम होने पर पर नाराजगी जताई। उन्होंने डॉक्टर्स और स्टाफ का चिरंजीवी योजना को लेकर ओरियंटेशन किया और आज से योजना में उपलब्ध विभिन्न पैकेज बुक करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर चिरंजीवी योजना के जिला कोर्डिनेटर डॉ धर्मेंद्र सिंह भी साथ मे रहें। उन्होंने वार्डो में भर्ती मरीजों से भी बात कर उपचार से सम्बंधित फीडबैक लिया। उन्होंने बताया कि जिस तरह एसडीएच नवलगढ़, सीएचसी चिड़ावा चिरंजीवी योजना में बेहतरीन कार्य करते हुए न केवल जनता को स्वास्थ्य लाभ दे रहे हैं बल्कि अस्पताल के लिए आय भी अर्जित कर रहे हैं। उन्होंने संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने, डेंगू कन्ट्रोल के लिए सर्वे और एंटी लार्वा एक्टिविटी बढ़ाने के निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button