झुंझुनूताजा खबरराजनीति

प्रशासन शहरों के संग अभियान लिख रहा है सफलता की नई इबारतें

झुंझुनू नगर परिषद में 70 वर्षीय शौकत को 13 सालों के लंबे इंतजार के बाद मिला पट्टा

झुंझुनूं, प्रशासन शहरों के संग अभियान किस तरह लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव ला रहा है। इसकी एक बानगी मंगलवार को झुंझुनूं नगर परिषद में देखने को मिली। यहां 70 वर्षीय बुजुर्ग शौकत को 13 वर्षों से लम्बित कृषि भूमि नियमन की पत्रावली का एक दिन में निस्तारण करके पट्टा सुपुर्द करके राहत दी गयी। एस.डी.एम. व नगर परिषद आयुक्त शैलेष खैरवा ने बताया कि शौकत पुत्र लाल निवासी वार्ड नं. 02 ने कार्यालय में आकर अवगत कराया कि वह पिछले 13 वर्षों से अपने पट्टे के लिये नगर प्रयासरत है। उनकी पीड़ा सुनकर एसडीएम व आयुक्त शैलेष खैरवा ने तुरन्त उनकी पत्रावली मंगाकर उसका महज एक ही दिन में निस्तारण किया। मंगलवार को उन्हें कार्यालय में आमंत्रित कर ससम्मान पट्टा दिया गया। गौरतलब है कि पट्टेदार 70 वर्ष का व्यक्ति है। जब उनके हाथ में पट्टा सौंपा गया, तो उनकी आंखों में एक अलग ही खुशी दिखाई दी और वह बार-बार आयुक्त एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान को धन्यवाद दे रहे थे।

Related Articles

Back to top button