जिला सचिव ने बताया दमनात्मक कार्रवाई
झुंझुंनू, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी-लेनिनवादी ) के जिला सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने पिलानी के बिरला सार्वजनिक अस्पताल में अपने जायज मांगों को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे सफाई कर्मचारियों पर हुए पुलिस दमन की कङी आलोचना की है पार्टी के जिला सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने कहा कि क्षेत्रीय कांग्रेसी विधायक जे पी चंदेलिया की सभा में धारा 144 प्रभावी नहीं होती, कांग्रेस व भाजपा के जिले भर में कार्यक्रम होते हैं एक दिन भी 144 की धारा के नाम पर कार्यक्रम नहीं रोके जबकि लंबे समय से कार्यरत मृत कर्मचारियों की विधवाओं को स्थाई करने व कई वर्ष से कार्यरत कर्मचारियों को भी स्थाई करने तथा कर्मचारियों को कम से कम 500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी देने की मांग को लेकर आंदोलनरत कर्मचारियों को आंदोलन स्थल से जबरन उठाने की पुलिस की कार्रवाई अस्पताल प्रबंधन की जी हुजूरी व सफाई कर्मचारियों के साथ तानाशाही व्यवहार है ।