ताजा खबरनीमकाथाना

कलक्टर ने जिलेवासियों को दी दीपावली की बधाई,इस बार वाली दिवाली नये जिले की वाली

नवसृजित जिला मना रहा अपनी पहली दीपावली

नीमकाथाना, जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने नीमकाथाना जिलेवासियों को दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। दीपोत्सव की पूर्व संध्या पर उन्होंने कहा है कि रोशनी का त्यौहार दीपावली सबके जीवन और घर-आंगन को खुशियों और सुख-समृद्धि से आलोकित करे।

इस बार की दिवाली नये जिले की वाली
नवसृजित जिला अपनी पहली दीपावली मना रहा है । इस बार की दिवाली में आमजन अपने नए जिले के साथ मना रहा है। नया जिला बनने से आमजन के विकास की नई रफ्तार मिली है ‌। जिले में कलेक्ट्रेट कार्यालय, एसपी ऑफिस सहित अन्य सरकारी कार्यालय विधिवत रूप से शुरू होने से आमजन को राहत मिली है । जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज के नेतृत्व में जिला प्रशासन जिले की प्रगति एवं चहुंमुखी विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है ।
इस बार दिवाली पर्व से पहले जिला प्रशासन ने सघन सफाई अभियान चलाकर जिलेवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया वहीं प्रशासन ने आमजन की सेहत से खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों के खिलाफ भी व्यापक अभियान चलाया ।
जिला कलेक्टर ने सभी से आग्रह किया है कि इस अवसर पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें एवं पर्यावरण फ्रेंडली दिवाली मनाएं।

25 नवंबर को की मतदान की अपील
जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने जिले वासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विधानसभा आम चुनाव 2023 में सभी मतदाताओं से मतदान दिवस 25 नवंबर, 2023 को शत- प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जो भी 18 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता है और जो अपने गृह जिले से दूर मजदूरी या राजकीय सेवा में कार्यरत है या बिजनेस संबंधि कार्यो से बाहर रह रहे है उन सभी से 25 नवंबर को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए गृह जिले अवश्य पधारें।

Related Articles

Back to top button