![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-11-at-5.27.16-PM.jpg)
झुंझुनूं, जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने गुरुवार को सूरजगढ़ पंचायत समिति सभागार में आयोजित उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में जनसमस्याओं की सुनवाई कर विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान 35 शिकायतें प्राप्त हुई जिन पर कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए, तो वहीं 15 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया । जनसुनवाई के दौरान काजड़ा- डुलानिया- लिखवा-छापड़ा- बेरी तक बन रही सड़क से अतिक्रमण हटाने, झुंझुनू से सूरतगढ़ के लिए अतिरिक्त बस सेवा शुरू करने, पेयजल, नालियों की मरम्मत करने, जमीनी विवाद, अतिक्रमण, ग्रामीण इलाकों के मुख्य मार्गों पर जल भराव की समस्या, बिजली लाइनों की शिफ्टिंग व लंबित कनेक्शन को जारी करवाने सहित अन्य शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुना और प्रत्येक समस्या के निस्तारण के लिए मौके पर मौजूद सम्बंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। कलक्टर ने मौके पर उपस्थित विभागों के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं के निस्तारण को उच्च प्राथमिकता दी जाए और शिकायतों को शीघ्र सुलझाने के प्रयास करें। इस दौरान प्रधान बलवान पूनियां, सूरजगढ़ एसडीएम दयानंद रुहिल, तहसीलदार चंद्रशेखर, चैयरमेन पुष्पा गुप्ता सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जनसुनवाई के बाद जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति परिसर में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधारोपण किया।