झुंझुनू, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं “एक पेड़ मां के नाम अभियान“ के जिला संयोजक प्यारेलाल ढूकिया, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन जानू तथा छात्राओं ने वृक्षारोपण कर उनके रख-रखाव तथा सुरक्षा की शपथ ली। इस अवसर पर प्यारेलाल ढूकिया ने पेड़ के महत्व के विषय में बताते हुए कहा कि पेड़ प्रकृति का एक अनमोल और बहुमूल्य तोहफा है, यह धरती पर जीवन का प्रतीक है। एक सामान्य पेड़ प्रतिवर्ष 118 किलोग्राम ऑक्सीजन उत्पादित करता है, इस प्रकार पेड़ ऑक्सीजन, खाद्य प्रदार्थ के साथ-साथ अन्य बहुमूल्य वस्तुऐं देकर हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। पेड़ों के बिना हमारा जीवन असंभव है। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने कहा कि मात्र पृक्षारोपण ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उनकी सम्पूर्ण देखभाल की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने बताया कि पेड़ ऑक्सीजन के साथ-साथ पारिस्थितिकी संतुलन भी बनाए रखते हैं, प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में ज्यादा भी नहीं तो एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और उसकी पूरी देखभाल करनी चाहिए। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रहे।