नरेगा कार्यों में लापरवाही पायी जाने पर अलोदा के मेट को किया ब्लैक लिस्टेड
वहीं सहायक अभियंता, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी
सीकर, आयुक्त ईजीएस शिवानी स्वर्णकार ने शनिवार को पंचायत समिति पलसाना की ग्राम पंचायत भदाला की ढाणी, पलसाना, अलोदा, सामेर, मदनी मन्डा में चल रहे महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नरेगा कार्यों में कमियां पाई गई, कार्यों में लापरवाही को देखते हुए अलोदा के मेट को ब्लैकलिस्टेड किया गया, वहीं सहायक अभियंता, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए, इसके बाद उन्होंने पंचायत समिति खंडेला की पंचायत समिति ठीकरीया बावड़ी में चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। जहां पर कार्य संतोषजनक पाये गए।
इस दौरान उपखंड अधिकारी दांतारामगढ़ प्रतिभा वर्मा, अधिशाषी अभियंता हरिराम, विकास अधिकारी पलसाना गोपाल सिंह, खंडेला मुरारी लाल पारीक, आईईसी समन्वयक इमरान अली मौजूद रहे।