चिकित्साताजा खबरसीकर

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 31 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करवाने पर 1 फरवरी से मिलेगा लाभ

10 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज

सीकर, स्वास्थ्य पर होने वाला खर्च प्रत्येक परिवार की सबसे बड़ी चिंताओं में से एक है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज व दुर्घटना में निधन होने पर परिवार को सरकार की ओर से 5 लाख रुपये दिये जाते है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि सरकार ने मानवीय पहल की है। इसके तहत मुख़्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 31 जनवरी 2023 तक रजिस्ट्रेशन करवाने वालों को 01 फरवरी 2023 से योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन करवाने पर योजना का लाभ तीन महीने बाद 01 मई 2023 से मिलना शुरू होगा।

Related Articles

Back to top button