चूरू के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट देवेंद्र झाझड़िया ने लोकसभा सचिवालय में दिया प्रजेंटेशन
चूरू, जिले के अंतरराष्ट्रीय जेवलिन थ्रोअर, पद्मभूषण डॉ देवेंद्र झाझड़िया ने शुक्रवार को लोकसभा सचिवालय के संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) की ओर से पार्लियामेंट हाउस कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में आयोजित इंटरएक्टिव सेशन में अपना प्रजेंटेशन दिया।सांसदों के लिए पदम अवॉर्ड से सम्मानित व्यक्तियों के साथ आयोजित सेशन में देवेंद्र ने ने अपने संघर्ष और कैरियर से जुड़े अनुभव साझा किए और देश के खेल परिदृश्य में बेहतरी को लेकर अपने सुझाव दिए। देवेंद्र ने कहा कि देश के प्राइमरी स्कूलों में शारीरिक शिक्षक होने चाहिए और समस्त स्क्ूलों में स्पेशल स्पोट्र्स फंड होना चाहिए। स्कूलों में खेल के लिए विशेष बजट होगा तो किसी खिलाड़ी को दिक्कत नहीं होगी। ग्रामीण परिवेश से ज्यादातर खिलाड़ी आते हैं, जो किसानों एवं मजदूरों के परिवार से होते हैं, उनके पास सुविधओं का अभाव होता है। ऎसे युवाओं के खेल कैरियर के लिए विशेष व्यवस्था होनी चाहिए। जिस ढंग से देश में खेल परिदृश्य में बदलाव आ रहा है और व्यवस्थाएं व सुविधाएं बेहतर हो रही हैं, उससे लगता है कि आने वाले समय में इस पर अधिक बेहतर काम होगा और प्रभावी पॉलिसी बनेगी।