घांघू के शहीद राजेश कुमार फगेड़िया के शहादत दिवस पर निकली तिरंगा यात्रा,
पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां, राजस्थान एक्स सर्विसमैन लीग के अध्यक्ष सतपाल कटेवा सहित गौरव सेनानियों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों एवं विद्यार्थियों ने की शिरकत
चूरू, पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां ने कहा है कि देश की सरहद पर शहीद होने वालों के बलिदानों से हम कोई भी कीमत चुकाकर ऋणमुक्त नहीं हो सकते हैं। अपने प्राणों पर खेलकर देश की रक्षा करने वाले ऎसे जवानों के दम पर ही हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। पूर्व सांसद शनिवार को घांघू गांव में शहीद राजेश कुमार फगेड़िया के शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें वीर शहीदों का सम्मान करना चाहिए और उनके परिजनों का सहयोग करना चाहिए। राजस्थान एक्स सर्विसमैन लीग के अध्यक्ष जनरल सतपाल कटेवा ने शहीद राजेश फगेड़िया को नमन करते हुए कहा कि शहीद राजेश ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर देश का गौरव बढाया और देश की सुरक्षा व्यवस्था महफूज रखी। सियाचिन की परिस्थितियों एवं वातावरण की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश के नौजवान माइनस 40 डिग्री सेंटीग्रेट तापमान में भी अडिग रहकर अदम्य साहस का परिचय दे रहे हैं। शहीद राजेश फगेड़िया के परिवारजनों को प्रणाम करते हुए उन्होंने कहा कि आपने अपना बेटा देश के लिए न्यौछावर कर दिया। यह देश आप सभी का हमेशा कृतज्ञ रहेगा। उन्होंने परिजनों से आग्रह किया कि आगे भी परिवार के बच्चों को देश सेवा के लिए मौका दें।
विशिष्ट अतिथि मेजर रामकुमार कस्वां एवं कैप्टन शीशराम मील ने सियाचिन की परिस्थितियों, वातावरण पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारा देश सेना के हाथों में महफूज है। हमें आंतरिक मजबूती के लिए काम करना चाहिए। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि हम जाति, धर्म, क्षेत्र आदि संकीर्णताओं को छोड़कर एक दूसरे को जोड़ते चलें तो इसी में देश और मानवता का भला है। हमें दलितों, पिछड़ों को साथ लेकर चलना चाहिए और कमजारों की खुले दिल से मदद करनी चाहिए। शहीद परिवारों को यदि सामान्य कार्यों एवं सरकारी प्रक्रिया के लिए परेशान होना पड़े तो यह समाज के रूप में हमारी विफलता है। जिला साक्षरता अधिकारी ओम फगेड़िया ने राजेश के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की। विशिष्ट अतिथि कोविड प्रभारी डॉ अहसान गौरी, कर्नल विक्रम सिंह, एक्स सर्विसमैन लीग चूरू के अध्यक्ष कैप्टन विद्याधर, सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष राहुल कस्वां, प्रधानाचार्य जगदीश खेड़ीवाल, राजेंद्र मीणा, रेखा मीणा, करणीराम नैण, परमेश्वर लाल दर्जी, हरफूल सिंह राहड़, डॉ विद्या आर्य ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन महावीर नेहरा ने किया। इससे पूर्व अतिथियों ने शहीद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गांव के राकेश फगेड़िया, चोखाराम फगेड़िया, मेघाराम, पूर्णाराम फगेड़िया, प्यारेलाल, लिखमाराम प्रजापत, ईसरराम बरड़, दूलाराम ढाका, सरजीत मांझू, बहन अंजू फगेड़िया, सुमन फगेड़िया, नीलेश, संजय दर्जी, गुलशन भार्गव, प्यारेलाल फगेड़िया, सांवलाराम मेघवाल, मोहन लाल फगेड़िया, हरिकेश फगेड़िया, बन्ने खान, नजीर खान, रामकरण रेवाड़, सतपाल कस्वां, नेमीचंद जांगिड़, सुखलाल सिहाग, सुरेश दर्जी, मुकेश दर्जी, विद्याधर रेवाड़, विजेंद्र सिहाग आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय चूरू, राजेश कुमार फगेड़िया राउमावि घांघू, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय घांघू तथा शहीद हवलदार लखूसिंह राबाउमावि घांघू के विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। अतिथियों ने वीर माता शारदा देवी, शहीद के पिता रामलाल फगेड़िया, शहीद वीरांगना मधु का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान शहीद वीरांगना मधु फगेड़िया, शहीद पिता रामलाल फगेड़िया एवं माता शारदा देवी की ओर से ग्राम पंचायत घांघू में संचालित शहीद राजेश फगेड़िया उच्च माध्यमिक विद्यालय, शहीद लखूसिंह राबाउमावि तथा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए शिक्षण सामग्री भेंट की गई।
साथ ही शहीद लखूसिंह बालिका उमावि में फर्नीचर के लिए 21 हजार रुपए का चैक प्रदान किया गया। शहीद लखूसिंह बालिका उमावि की ओर से वरिष्ठ अध्यापिका वीरांगना मधु फगेड़िया का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शफी मोहम्मद गांधी, अशोक कुमार मेघवाल, महादेव जांगिड़, रफीक कुरैशी, हाजी युसुफ खान, शौकत खां, युसुफ खां, सफी मोहम्मद, सलीम खान, मुकारब खान, हेमंत फगेड़िया, मुकना राम भांभू, देवेद, मयंक, नितेश, सुरजाराम दर्जी, मुकेश भाखर, संतलाल कस्वां, अजय जांगिड़, रहीश कुरैशी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
देशभक्ति के नारों से गूंजा गांव घांघू
शहीद राजेश फगेड़िया की पुण्यतिथि पर ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों की ओर से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। शहीद राजेश कुमार फगेड़िया राउमावि से रवाना हुई तिरंगा यात्रा गांव के मुख्य मार्गों एवं मुख्य बाजार से होते हुए शहीद स्मारक कार्यक्रम स्थल पहुंची। यात्रा में ग्रामीणों के अलावा शहीद राजेश कुमार फगेड़िया राउमावि, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय तथा शहीद हवलदार लखूसिंह राबाउमावि, न्यू इंडियन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रतिभाओं का किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत की ओर से उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया गया। सरपंच विमला देवी ने बताया कि कार्यक्रम में एपीआरओ मनीष कुमार, कृषि शोध के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए इरफान खान, नीट में चयन के लिए ममता राहड़, देवेन फगेड़िया, रूकसार बानो एवं तरन्नुम खान, राजस्थान पुलिस में चयनित दीक्षा रेवाड़ तथा सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिए बीरबल नोखवाल, सुखलाल सिहाग, नेमीचंद जांगिड़, केशर देव गुरी को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।