यात्रा में ग्राम पंचायतवार लगेंगे कैंप,
शत—प्रतिशत डिजिटलीकरण और ओडीएफ प्लस वाली ग्राम पंचायतों को दिया जाएगा सर्टिफिकेट
जिले में 16 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा : वैन के जरिये भारत सरकार की योजनाओं की दी जायेगी जानकारी
विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक
सीकर, भारत सरकार द्वारा प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बुधवार को जिला कलक्टर सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर स्वामी ने बताया कि जिले में 16 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प आयोजित किये जाकर भारत सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से उनके अनुभव जानते हुऐ, वैन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। इसके साथ ही हैल्थ चैकअप,क्वीज,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं योजनाओं में पंजीकरण सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
जिला परिषद सीईओ राकेश गढ़वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 दिसंबर से सीकर जिले में संकल्प यात्रा की शुरुआत होगी। पहले राउंड में लक्ष्मणगढ़, धोद, फतेहपुर, दांतारामगढ़ और खंडेला पंचायत समिति का चयन किया गया है। जिसमें भारत सरकार द्वारा दी गई 5 वैन ब्लॉक में भ्रमण कर सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी।
सीईओ गढ़वाल ने बताया कि राज्य में यह यात्रा प्रत्येक ग्राम पंचायत, स्थानीय निकाय में पहुंचने का लक्ष्य पूरा कर 26 जनवरी 2024 तक रहेगी। यात्रा राजस्थान के समस्त जिलों की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं दस हज़ार से अधिक की आबादी के स्थानीय शहरी स्थानीय निकायों में आयोजित की जाएगी। इस संकल्प यात्रा का उद्देश्य ऐसे पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं के लाभ को पहुंचाना है जो आदिनांक अपेक्षित लाभ से छूटे हुए हैं।
इसके साथ ही योजनाओं के बारे में जानकारी का प्रचार—प्रसार और जागरूकता पैदा करना, व्यक्तिगत कहानियों से अनुभव साझा करके योजनाओं के लाभान्वितों के साथ संवाद स्थापित कर सीखना और संभावित लाभार्थियों का नामांकन-यात्रा के दौरान उपलब्ध विवरण से संभावित लाभार्थियों का चिन्हीकरण और नामांकन करना है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में सूचनाओं के प्रचार—प्रसार के लिए सुसज्जित प्रचार वैन, प्रचार वाहन, सूचना तकनीक एवं मोबाईल का उपयोग, स्थानीय संदर्भ का उपयोग कर अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को जागरूक करने व पात्रता अनुसार योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिले वार आईईसी वैन उपलब्ध करवा कर हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
सीईओ जिला परिषद राकेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में भारत सरकार की आयुष्मान भारत, पी0एम0 गरीब कल्याण अन्न योजना, दिनदयाल अन्तोदया योजना, पी0एम0 आवास योजना,पी0एम0 उज्जवला योजना,पी0एम0 विष्वकर्मा, पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित कुल 17 योजनाओं को सम्मिलित किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को पूर्व तैयारी करते हुऐ प्री कैम्प गतिविधिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिये, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित विभिन्न आयोजनों के लिए राजिविका, शिक्षा विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के समन्वय से बैठक आयोजित कर रूपरेखा बनाने तथा ग्राम पंचायत स्तरीय कमेटी, स्वागत कमेटी व उत्सव कमेटी सहित गतिविधियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि शिविरों में शत—प्रतिशत डिजिटलीकरण और ओडीएफ प्लस वाली ग्राम पंचायतों को जिला प्रशासन द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा। यात्रा में ग्राम पंचायत वार कैंप लगेंगे तथा इस दौरान अब तक भारत सरकार की योजनाओं से वंचित आमजन मौके पर पंजीकरण कर योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। बैठक में प्रचार-प्रसार के लिए प्राप्त होने वाली वैन की उपलब्धता के अनुसार कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित करते हुऐ तैयारियां करने तथा कार्यक्रम के आयोजन के बाद पोर्टल पर इन्द्राज करने संबंधि गतिविधियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में डीआईओ सोमेन्द्र पूनिया, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता डॉ. अनुराधा सक्सेना, डीपीएम राजीवीका अर्चना मोर्य, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओपी राहड़, जिला रसद अधिकारी सुशील कुमार सैनी, सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी डॉ. अनिल शर्मा, उपवन संरक्षक वीरेन्द्र कृष्णिया, जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी राकेश कुमार सहित बैठक से जुड़े संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।