मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच एवं दवा योजना में लगे कंप्यूटर ऑपरेटरों ने किया कार्यों का बहिष्कार
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के जयपुर रोड़ पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना के डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर सामूहिक रूप से कार्यों का बहिष्कार किया है। आपको बता दें कि 20 मार्च को जिला कलेक्टर के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित निदेशक जनस्वास्थ्य के नाम ज्ञापन देकर 7 दिवस के अंदर मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना के कंप्यूटर ऑपरेटर की अधूरी मांगों को 26 मार्च तक पूर्ण करने के लिए ज्ञापन दिया गया था। लेकिन इन संविदा कर्मियों की मांगों पर प्रदेश की सरकार ने अभी तक किसी भी प्रकार का वादा पूर्ण नहीं किया है। हर बार बजट में भी वादे किए जाते हैं। लेकिन अभी तक उन्हें धरातल पर लागू नहीं किया गया है। स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा पर डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने प्रदेश कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना में लगे ऑपरेटरों ने जयपुर के लिए नंगे पैर पैदल यात्रा कर अपने हक व मांगों के लिए अनिश्चितकालीन सामूहिक कार्य बहिष्कार किया है। इसके लिए सभी उच्च अधिकारियों को अवगत करवाने के लिए प्रार्थना पत्र भी प्रस्तुत किया है। इस दौरान महेंद्र कुमार सैनी, किशन लाल सैनी, कैलाश चंद्र सैनी सहित क्षेत्र के डाटा एंट्री ऑपरेटर मौजूद रहे।