जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारीयों को दिए निर्देश
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] विधायक अभिनेश महर्षि ने विधायक कार्यालय में जनसुनवाई करते हुए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से आये क्षेत्रवासियों ने नगरपालिका द्वारा पट्टा वितरण नही किये जाने से सम्बंधित, बिजली,पानी,सड़क आदि सहित कई समस्याओं के निस्तारण के लिए अपनी बात रखी ।जनसुनवाई में आये शहरी क्षेत्र के कई वार्डों से आये आमजन ने नगरपालिका पर पट्टा वितरण करने में भेदभाव करने का आरोप लगाया ।इसके अलावा नगरपालिका में शहर में क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत करवाने एवम नई सड़क बनवाने के लिए बजट आया हुआ है लेकिन आमजन ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि नगरपालिका सडकों के लिए आये हुए बजट का कोई उपयोग नही कर रही है नगरपालिका की हठधर्मिता एवम ढुल-मुल रवैये के चलते आमजन को जमीनों के पट्टे वितरण नही हो रहे है । इस दौरान एल एंड टी कम्पनी से सम्बंधित, बिजली कनेक्शन और पानी आपूर्ति जैसे महत्पूर्ण विषयों पर आमजन ने विधायक महर्षि से शीघ्र समस्या के निस्तारण करवाने की मांग की ।जनसुनवाई में विधायक महर्षि ने आमजन की सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर सम्बंधित विभाग के सक्षम अधिकारीयों को निर्देश देते हुए शीघ्र समाधान करवाने के लिए कहा ।जिस पर अलग-अलग विभाग के अधिकारीयों ने बहुत सी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाकर आमजन को राहत प्रदान की ।इसके अलावा कुछ समस्याओं के शीघ्र ही निस्तारण करवाने का आश्वासन भी दिया है ।इस दौरान जनसुनवाई में पालिका में नेता प्रतिपक्ष लालचंद प्रजापत,हिम्मत सिंह मालासी,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष हनीफ खत्री,युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रदीप सैनी,सुशील इन्दौरिया,नन्दलाल सुरोलिया,ओम महर्षि,सुरेन्द्र सिंह,कन्हैया लाल चौमाल,परमेश्वर लाल प्रजापत,किसन प्रजापत,प्रवीण शर्मा,नदीम चेजारा,सुनील शर्मा,रामोतार दायमा,ओमप्रकाश जांगिड सहित काफी संख्या में आमजन उपस्थित थे |