जिला मुख्यालय पर 2 एवं पंचायत समिति मुख्यालय खेतड़ी पर 1 शिविर का आयोजन
झुंझुनू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में 10 अगस्त 2023 से इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का आगाज होगा। योजना के तहत चिरंजीवी परिवार की महिलाओं को स्मार्टफोन मय इंटरनेट उपलब्ध करवाया जाएगा। जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने बताया की योजना के तहत जिले में कुल 13 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किये जायेगे। जिला मुख्यालय पर 2 शिविर तो वहीं, 11 शिविरों का आयोजन पंचायत समिति मुख्यालय पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 10 अगस्त से जिले के 3 स्थानों पर स्मार्ट फ़ोन वितरण शिविर लगाए जायेगे, जिनमे जिला मुख्यालय पर जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं आर आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय में वही पंचायत समिति खेतड़ी के बालिका छात्रवास स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिविर आयोजित किये जायेगे। इसके बाद चरणबद्व तरीके से अन्य स्थानों पर शिविर आयोजित होंगे। जिला स्तरीय उद्धघाटन समारोह का आयोजन 10 अगस्त को जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनू में किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि लाभार्थी को शिविर में आते समय अपने साथ अपना जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन लाना आवश्यक होगा। अध्ययनरत छात्रायें अपने साथ आईडी कार्ड/ एनरोलमेंट कार्ड, विधवा नारी को पीपीओ साथ लाने होंगे। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर पात्र महिलाओं को मोबाइल लेने के संबंध में जानकारी मोबाइल पर एसएमएस के द्वारा भी भेजी जाएगी ।
इन स्थानों पर चरणबद्ध तरीके से आयोजित होंगे शिविर
जिला मुख्यालय ः-
जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झुंझुनू
आरआर मोरारका राजकीय महाविद्यालय, झुंझुनू
पंचायत समिति मुख्यालय ः-
जेके मोदी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनू
अंबेडकर भवन, अलसीसर
धर्मशाला राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बुहाना
श्री डालमिया शिक्षा समिति (डालमिया बॉयज स्कूल पुराना भवन), चिड़ावा
बालिका छात्रवास स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खेतड़ी
बचपन प्ले स्कूल नया बाजार, नवलगढ़
किसान सेवा केंद्र पंचायत समिति परिसर, सूरजगढ़
पंचायत समिति नया भवन, उदयपुरवाटी
अंबेडकर भवन, मंडावा
गोयंनका स्कूल रामलीला मैदान (तालाब के पास), पिलानी
भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र, सिंघाना
यह रहेगी स्मार्ट फोन प्राप्त करने की प्रक्रिया ः
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सयुंक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने बताया कि शिविर में आईजीएसवाई पोर्टल पर लाभार्थी का डाक्यूमेंट-केवाईसी किया जायेगा। पोर्टल पर लाभार्थी का जनाधार नम्बर डालकर उसके विवरणों को सत्यापित किया जायेगा, सत्यापित होने की दशा में लाभार्थी द्वारा अपने साथ लाये गये मोबाइल फोन पर जनाधार ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जायेगा। इसके बाद लाभार्थी के पैन कार्ड का विवरण आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज करके ई-वॉलेट हेतु रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। इसके बाद लाभार्थी इन फॉर्म को लेकर मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के काउंटर पर जाकर सिम का एवं डाटा प्लान का चयन करेगा, साथ ही मोबाइल कंपनी के काउंटर पर जाकर अपनी इच्छा अनुसार मोबाइल फोन का चयन करेगा। इस सब के बाद भरे हुए फॉर्म को लेकर अंतिम काउंटर पर जायेगा जहां उपस्थित कार्मिक उसके फॉर्म में अंकित सूचनायें एवं लाभार्थी द्वारा प्रस्तुत समस्त दस्तावेजों को स्कैन कर आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज एवं अपलोड करेगा। यह प्रक्रिया पूरी होते ही लाभार्थी द्वारा लाये गये फोन में पूर्व में इंस्टाल किये गये ई-वॉलेट में राज्य सरकार द्वारा कुल 6800 रुपये हस्तांतरित कर दिये जायेंगे। इस राशि का उपयोग कर लाभार्थी पूर्व में चयन किये गये मोबाइल फोन तथा सिम प्राप्त कर सकेगा।
यहां राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के ई-वॉलेट में 6125 रुपये मोबाइल फोन के लिये तथा 675 रुपये सिम कार्ड मय इंटरनेट डाटा प्लान के लिये हस्तांतरित किये जायेंगे। राज्य सरकार द्वारा अप्रैल 2024 एवं अप्रैल 2025 में भी इंटरनेट हेतु प्रति वर्ष 900 रुपये हस्तांतरित किये जायेंगे। लाभार्थी को शिविर में आते समय उसके जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नम्बर वाला मोबाइल उसके साथ लाना आवश्यक होगा। अगर लाभार्थी का मोबाइल नम्बर बदल गया है तो वह शिविर में आने से पूर्व ई-मित्र पर जाकर अपने जनाधार में अपना नया नम्बर दर्ज करवा लें ।
प्रथम चरण में इन श्रेणी को मिलेगा स्मार्टफोन रू-
- सरकारी विद्यालयों में 9 से 12वीं कक्षा में अध्यनरत छात्राएं
- सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राएं
- विधवा एवं एकल नारी पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाएं
- महात्मा गांधी नरेगा के तहत 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया
यहां से जाने अपनी पात्रता एवं शिविर स्थलों की जानकारी
इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना में अपनी पात्रता जनसूचना पोर्टल पर जनाधार नंबर दर्ज करके जांची जा सकती है। वहीं शिविर स्थलों की जानकारी www.igsy.rajasthan.gov.in पर भी प्राप्त की जा सकती है। जिला प्रशासन के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी स्मार्ट फोन वितरण की प्रक्रिया को देखा जा सकता है।