चुरूताजा खबरशिक्षा

विद्या संबल योजना में गेस्ट फैकल्टी हेतु आवेदन आमंत्रित

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन संचालित विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं में अध्ययनरत आवासीय छात्रों को कठिन विषयों यथा गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान की निःशुल्क कोचिंग हेतु संचालित विद्या संबल योजना के तहत 17 अगस्त, 2023 तक अध्यापक ग्रेड प्रथम व द्वितीय में पात्रता रखने वाले सेवानिवृत्त कार्मिक/निजी अभ्यार्थियों से गेस्ट फैकल्टी के रूप में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए आवेदन पत्र (मय योग्यता प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज) आमन्ति्रत किए गए हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अरविन्द कुमार ओला ने बताया कि कक्षा 9 व 10 हेतु गेस्ट फैकल्टी के लिए 350 रुपए प्रति घंटा मानदेय (अधिकतम 25,000 रुपए मासिक) तथा कक्षा 11 व 12 हेतु 400 रुपए प्रति घंटा मानदेय (अधिकतम 30,000 रुपए मासिक) देय होगा। राजकीय छात्रावासों में तीन कठिन विषयों के लिए प्रति छात्रावास अधिकतम मानदेय 75000 रुपए प्रति शैक्षणिक सत्र देय होगा। इच्छुक अभ्यर्थी जिले के रतनगढ, राजगढ , सुजानगढ, चूरू, तारानगर, बीदासर, सरदारशहर के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ब्लॉक कार्यालय में अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button