झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

सम्पूर्ण शेखावाटी में हर्षोल्लास से मनाया शरद पूर्णिमा महोत्सव

धरती पर हुई अमृत वर्षा

झुंझुनूं ,शरद पूर्णिमा के अवसर पर सम्पूर्ण शेखावाटी जनपद में विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजनों का बोलबाला रहा। सभी मंदिरों में रात भर चले भजनों के कार्यक्रम। झुंझुनूं स्थित गुंदी वाले बालाजी में सुंदरकांड का पाठ कर बाला जी को रिझाया गया और मध्य रात्रि को 151 किलो अमृत खीर का भोग लगा कर सभी भक्तो को वितरण किया गया। शहर के अन्य मंदिरो में भी शरद पूर्णिमा पर विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन कर खीर का भोग लगाया गया। वही सीकर जिले के दांतारामगढ़ कस्बे के दुधवा के पास श्री गाबली बाबा धाम पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित शरद पूर्णिमा महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ साथ मनाया गया। रविवार को छप्पन भोग की झांकी सजाई गई और भजन, कीर्तन का आयोजन किया गया तथा बाबा की आरती के बाद रात्रि 12:00 बजे बाबा को खीर का भोग लगाकर भक्तों को प्रसादी वितरण की। ट्रस्ट के सचिव रमाकांत पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री गाबली बाबा मंदिर के बारे में मान्यता है कि इसके दर पर आकर हताश निराश लोगों को आतमविश्वास मिलता है जो आगे चलकर उनकी सफलता का साधन बनता है। इसके साथ ही सीकर जिले के अन्य स्थानों से भी हर्षोल्लास के शरद पूर्णिमा मनाने के समाचार मिले है। वही चूरू के मंदिरो में भी शरद पूर्णिमा पर खीर का भोग लगाकर बालाजी को चढ़ाकर देर रात तक भजनो के कार्यक्रम आयोजित किये गए।

Related Articles

Back to top button