चुरूताजा खबर

कांग्रेस का बूथ स्तरीय अभिकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित

आगामी लोकसभा के रण में विजयश्री का वरण कैसे करना है उसके लिये क्या साम-दाम-दण्ड-भेद की नीति अपनानी है। इसी के परिपे्रक्ष्य में कांग्रेस के मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान के द्वितीय चरण के तहत बूथ स्तरीय अभिकर्ता प्रशिक्षण शिविर के तहत बुधवार को उपखण्ड में स्थानीय सराफ गेस्ट हाउस के सभागार में पार्टी के शहर और देहात स्तर के सभी बूथ अध्यक्षों को पार्टी की और से नियुक्त टे्रनर शंकर पन्नू, फूलसिंह ओळा, सुमेरसिंह चारण व राजेश दाधीच ने क्रमवार इस अभियान के तहत जानकारी दी और पार्टी की रीति नीति व आगामी लोकसभा चुनाव में बूथ अध्यक्ष की क्या भूमिका होगी। उन्हें किस तरह से फिल्ड में कार्य करना होगा आदि। बिन्दुओं पर सविस्तार प्रकाश डालते हुए कांग्रेस का इतिहास, विचारधारा व गत 60 वर्षों में देश के विकास में पार्टी का क्या योगदान रहा है। इस परिपेक्ष्य के साथ बूथ प्रबन्धन कैसे करना होगा आदि बिन्दुओं पर जानकारी दी। वहीं इस आयोज्य बैठक में चूरू जिला प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग भी आने थे लेकिन वो इस बैठक में किसी कारणवश नहीं आ पाये। शहर ब्लॉक कमेटी के सानिध्य में आयोजित इस शिविर में पधारे चारो प्रशिक्षकों का पार्टी के जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, पीसीसी सदस्य, रमेशचन्द्र इन्दौरिया, शहर ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द चाकलाण, जिला प्रवक्ता रमेशचन्द्र कुमावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष संतोष बाबू इन्दौरिया, जिला पदाधिकारी हरिप्रसाद हर्षवाल, रामनारायण व्यास, सोनू दिनेश जांगीड़, रामावतार पारीक, राजेश गहलोत आदि सहित जिला व शहर ब्लॉक कमेटी के दर्जनों पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर पार्षद अनिल पारीक, कुंजबिहारी सिंवाल, सुरेन्द्रसिंह, चम्पालाल भाटी, कन्हैयालाल मेघवाल, आरिफ बगड़, एडवोकेट दिवानसिंह, महावीरसिंह, गोविन्द खटौड, निखिल इन्दौरिया, मुखत्यार खान, रामवीरसिंह राईका, मोतीलाल पारीक सहित कस्बा छापर, राजलदेसर व रतनगढ़ के सभी बुथों के अध्यक्षगणों सहित जिला व शहर ब्लॉक कमेटी के 95 प्रतिशत से अधिक पदाधिकारीगण उपस्थित थे। शिविर का मंचीय संचालन पीसीसी सदस्य कल्याणसिंह शेखावत ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button