ताजा खबरसीकर

कांग्रेस मतलब झूठ, कांग्रेस मतलब लूट- जावड़ेकर

सीकर में प्रेस वार्ता

केंद्रीय मंत्री व लोकसभा चुनावों में राजस्थान के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि कांग्रेस मतलब झूठ, कांग्रेस मतलब लूट। लूट भी कांग्रेस ने कैसे की देश ने सब देखा है। अभी अशोक गहलोत सरकार की लूट शुरू हुई है और यही राज्य के लोग नहीं चाहते। जावड़ेकर मंगलवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कांग्रेस का जो झूठ सुप्रिम कोर्ट में सामने आया है, जिसमें सुप्रिम कोर्ट ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को फटकार लगायी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता के साथ जबर्दस्त विश्वासघात किया है। मतदाताओं को ठगने का जो काम कांग्रेस ने किया है उसका बदला वो लोकतांत्रित तरिके से लेंगे। मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाकर लेंगे, भाजपा को वोट देकर लेंगे। कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में तेजाब फिल्म जैसे गाने की याद दिलाते हुए एक दो तीन से दस और कर्जा माफ कहा था। लेकिन, कर्जा माफ नहीं हुआ, दो लाख तक का नहीं हुआ, एक भी बैंक में रूपया नहीं भरा, इसीलिये किसानों को नया कर्जा मिलना भी बंद हो गया। किसानों के जख्म पर नमक झिडक़ने जैसा काम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया है। सहकारी बैंकों को आदेश दिया है कि आप नया लोन मत दीजिये ऐसे में जो मिलता था वो भी को बंद कर किसानों के साथ विश्वासघात किया है। कहा केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को छह-छह हजार रूपये सम्मान निधि के रूप में दस साल तक देने का निर्णय लिया, जो पूरा पैसा मोदी सरकार देने वाली है। यह राशि गुजरात, यूपी, हरियाणा में मिली भी लेकिन राजस्थान में नहीं मिला क्योंकि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को एक पत्र देना था जिसमें किसानों का विवरण होना था वो भी नहीं दिया। ऐसे में गहलोत सरकार ने केंद्र सरकार से किसानों को मिलने वाला पैसा भी रोक दिया। कहा किसानों का दस हजार रूपयों का बिजली का बिल माफ करने का निर्णय राजस्थान की भाजपा सरकार ने लिया था, वो भी गहलोत सरकार ने निर्णय खत्म करते हुए फिर से शुरू कर दिया है। ऐसा ही उन्होंने रोजगार के मामले में भी विश्वासघात किया। कांग्रेस ने 3500 रूपयों का भत्ता बेरोजगारों को देने के लिए कहा था, इसमें भी आज तक एक भी बेरोजगार युवक को रूपये नहीं मिले है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 मई को दोपहर 12 बजे होने वाली रैली के बारे में बताते हुए कहा कि जनता में मोदी के प्रति विश्वास है। आमजन स्वयं अपने स्तर पर बड़ी संख्या में विजय संकल्प रैली में आएंगे। लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर कहा कि सुबह 11 बजे से पहले प्रत्येक मतदाता को वोट दिलाने का अभियान चलाया जायेगा। कहा कि कल 13 जिलों में संपन्न हुये चुनाव में हम सभी सीटें जीत रहे हैं। कहा कि लोकसभा चुनावों में भाजपा 300 से पार होगी एनडीए दो तिहाई बहुमत से आगे होगा इतना बहुमत लेकर हम सत्ता में आएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button