उम्मीद से कम रही भीड़
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही किसानों का कर्जा माफ किया गया। प्रदेश में गरीबों को 2रूपए प्रति किलो की बजाय 1रूपए प्रति किलो में गेहूं मिलेगा। सीएम अशोक गहलोत मंगलवार को कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी श्रवण कुमार के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि प्रत्याशी श्रवण कुमार चुनाव जीतकर पूर्व सांसद दिवंगत शीशराम ओला और कैप्टन अयूब खान की तरह झुंझुनूं की आवाज बनकर दिल्ली में बोलेंगे। लोकसभा चुनावों के बाद आचार संहिता खत्म होने के साथ ही प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में आकर यहां के मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करना प्रदेश की जनता के आशीर्वाद का अपमान है। पीएम मोदी को आलोचकों से सख्त नफरत है। जबकि आलोचकों को पास रखने से काफी कुछ सीखने को मिल सकता है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पर झूठा होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बुजुर्ग कहते थे कि झूठ बोलना पाप है। लेकिन पीएम मोदी सिर्फ झूठ फैला रहे हैं, उनकी डिक्शनरी में सत्य नाम का शब्द ही नहीं है। 2करोड़ रोजगार और लोकपाल जैसे जिन मुद्दों को लेकर भाजपा सत्ता में आई, पीएम मोदी उन सभी मुद्दों पर मौन हैं। इस लोकपाल और काले धन के लिए आरएसएस ने परदे के पीछे रहकर अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल और बाबा रामदेव को आगे किया और धरने-प्रदर्शन करवाए। महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें कम होने के बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल के भाव आसमान छू रहे हैं। सभा में बसपा के स्थानीय विधायक राजेंद्रसिंह गुढा की मंच पर मौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही। सीएम अशोक गहलोत ने मंच से उतरकर दिव्यांगों से मुलाकात की और अपना साफा व दुपट्टा ओढ़ाया। वही ंसभा को नवलगढ़ विधायक राजकुमार व उदयपुरवाटी राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने भी संबोधित किया।
सभा में उम्मीद से कम रही भीड़- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभा में कांग्रेस पदाधिकारियों के अनुमान से कम भीड़ रही। कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता करीब पांच हजार की भीड़ सभा में एकत्रित होने का दावा कर रहे थे। लेकिन सीएम अशोक गहलोत सभा स्थल के मंच पर पहुँचे तब तक पांडाल में लगाई गई ज्यादातर कुर्सियां खाली पड़ी थी।