ताजा खबरसीकर

शहर की प्रॉपर प्लानिंग के अनुसार ही निर्माण कार्यों की अनुमति दी जाए – जिला प्रभारी सचिव

Avertisement

जिला प्रभारी सचिव श्रेया गुहा ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

सीकर, जिले की प्रभारी सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन विभाग राजस्थान श्रेया गुहा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बिजली, पानी, सडक, चिकित्सा एवं शिक्षा के संबंध में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिले के प्रभारी सचिव गुहा ने जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक में दिशा—निर्देश दिए की गर्मी के मौसम को देखते हुए सुचारू पेयजल-बिजली सप्लाई पर फोकस किया जाए। उन्होंने जलदाय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले में पेयजल सप्लाई सुचारु रुप से बनाए रखकर लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि पेयजल के जो प्रोजेक्ट स्वीकृत है उनमें गति लाकर तत्काल काम चालू करें। उन्होंने निर्देशित किया कि पेयजल से संबंधित समस्याओं के निर्धारण के लिए बने कंट्रोल रूम का सुचारू रूप से संचालन करें तथा आमजन को पेयजल आपूर्ति से संबंधित आ रही शिकायतों का तत्काल निस्तारण करें।

उन्होंने चिकित्सा विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए सीएमएचओ को मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए समय पर दवाईयों की डिमांड जारी करने के साथ ही सभी सीएचसी, पीएचसी में दवाओं की उपलब्धता, ओआरएस पेकिट रखे जाने के निर्देश दिये तथा हीट वेव को लेकर आवश्यक जानकारी आमजन के लिए साझा करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रोजेक्टस की समीक्षा करते हुए उन्हें समय पर पूरा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा की दासा की ढाणी आरओबी, नवलगढ़ पुलिया निर्माण के संबंध में आ रही समस्याओं को मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के माध्यम से रेलवे को अवगत करवायेंगी ताकि इस प्रोजेक्ट का निर्माण समय पर पूरा किया जा सके। प्रभारी सचिव ने कहा कि वर्तमान में सीकर कोचिंग हब के रूप में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसलिए शहर की प्रॉपर प्लानिंग के अनुसार ही निर्माण कार्यों की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग से समन्वय स्थापित कर शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति का कार्य किया जाएगा।

बैठक में जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने जिले की प्रभारी सचिव को विश्वास दिलवाया कि बैठक में दिये गये दिशा—निर्देशों की अक्षरश: पालना सुनिश्चित करवाई जायेगी। इस दौरान जिला कलेक्टर कमर चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस कृष्णा सांई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह, सीईओ जिला परिषद नरेंद्र सिंह पुरोहित,अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, एसई पीडब्ल्यूडी प्रहलाद सिंह, एवीवीएनएल अरुण जोशी, पीएचईडी चुन्नी लाल भास्कर, सीएमएचओ सीकर डॉ.निर्मल सिंह, डीईओ प्राथमिक लालचंद, डीईओ सैकेण्डरी शीशराम सहित बैठक से जुड़े संबंधित अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button