उदयपुरवाटी, केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग के उपायुक्त बीएल मारोडिया ने उदयपुरवाटी क्षेत्र के अग्रणी शिक्षा संस्थान पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय इंद्रपुरा का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने पीएमश्री योजना के तहत किए जा रहे कार्यों का सूक्ष्म निरीक्षण किया एवं इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु उठाए जा रहे कदमों की सराहना की। उपायुक्त ने आगामी सत्र के लिए पीएमश्री के कार्यों को और बेहतर करने के दिशा निर्देश दिए। विद्यालय में पिछले दो सप्ताह से चल रहे ग्रीष्मकालीन खेलकूद कैंप में भाग लेने वाले विद्यार्थियों से भी बातचीत की एवं खेलों में बेहतर परिणाम देने हेतु बच्चों को प्रोत्साहित किया। खिलाडियों से चर्चा के दौरान उन्होंने पूछा कि खेलों को और भी बेहतर करने के लिए किन- किन सुविधाओ का उपलब्ध करवाया जाना आवश्यक है। उन्होने कहा कि संगठन समस्त सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए तत्पर है। इस दौरान उपायुक्त के साथ पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय सीकर के प्राचार्य कैलाश चंद मीना, विद्यालय के प्राचार्य मनवीर सिंह मीना मौजूद रहे।