सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने आदेश जारी कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सरकारी की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण की विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशीप योजनाओं तथा राज्य के बजट 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने सहित लगभग 23 विभागों के चिन्हित कार्यो व किसानों एवं ग्रामीण आमजन की समस्याओं का मौके पर निष्पादन एवं समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान, प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं मंहगाई राहत शिविर 24 अप्रैल 2023 से प्रारंभ किए जा रहे है।
आदेशानुसार जिला कलेक्ट्रेट सीकर के कमरा नम्बर संख्या 52 (कार्यालय अधीक्षक कक्ष) में स्थापित कन्ट्रोल रूम (01572-251008) को इन अभियानों के लिए जिला कन्ट्रोल रूम स्थापित किया है।