चुरूताजा खबर

महिला आयोग के संज्ञान पर विदेशी ब्लॉगर से विमंदित द्वारा अशिष्टता मामले पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई

कोरियन महिला ब्लॉगर ने की सराहना, जताया संतोष, कहा-चिंता के लिए धन्यवाद, ’’जोधपुर पसंदीदा शहर’’

चूरू, जोधपुर में कोरियन महिला ब्लॉगर से हुए अशिष्ट व्यवहार की घटना के बाद उसके द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट के जरिये वायरल हुए वीडियो पर महिला आयोग एवं पुलिस द्वारा की गई त्वरित एवं संवेदनशील कार्यवाही का एक मामला सामने आया है। राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने बताया कि गत वर्ष ग्रीष्म में जोधपुर के एक किले में भ्रमण के लिए आई पर्यटक एवं कोरियन महिला ब्लॉगर के साथ एक विमंदित युवक द्वारा अशिष्ट व्यवहार का वायरल वीडियो देखकर इस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए महिला से सम्पर्क स्थापित कर उन्हेंं राहत प्रदान की गई है।

आयोग अध्यक्ष रेहाना ने विदेशी ब्लॉगर से हुए दुव्र्यवहार पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया, कड़ी नाराजगी जाहिर की तथा मामले को गंभीरता से लेते हुए जोधपुर पुलिस कमिश्नर से वार्ता कर प्रकरण की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने घटना की तथ्यात्मक रिपोर्ट तीन दिवस में प्रस्तुत करने एवं महिला ब्लॉगर को त्वरित राहत प्रदान करने की सुनिश्चितता करने के निर्देश दिए हैं। महिला आयोग अध्यक्ष चिश्ती ने कहा है कि यद्यपि यह संज्ञान में आया है कि चिकित्सीय मापदण्डों में दुव्र्यवहार कारित करने वाला युवक मानसिक विमंदित अर्थात् ’मंदबुद्धि’ पाया गया है, जिसे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है और इस कार्यवाही से महिला ब्लॉगर को अवगत करवाया गया है, तथापि ऎसा कृत्य राजस्थान की पधारो म्हारे देश की पर्यटन प्रेमी संस्कृति, मेहमानवाजी की ऎतिहासिक परम्परा और स्वस्थ एवं स्वच्छ छवि के विपरीत है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार एवं महिला आयोग महिला सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल इस घटना पर राजस्थान महिला आयोग तथा जोधपुर पुलिस और प्रशासन ने जिस संवेदनशीलता, जवाबदेही और मुस्तैदी का परिचय दिया है वह निश्चित रूप से ’’आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर’’ के ध्येय वाक्य और महिला सुरक्षा की कटिबद्धता को चरितार्थ करता है।

गौरतलब है कि कोरियन महिला ब्लॉगर ने इस प्रकरण पर संतोष व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणी में यह भी लिखा है कि - ’’मेरी चिन्ता करने और मेरी मदद करने के लिए मैं भारतीयों की प्रशंसा करती हूंं। यह विगत वर्ष गर्मियों की घटना है और मैं ठीक हूं। जोधपुर की यह मेरी दूसरी यात्रा थी। जोधपुर भारत में मेरे पसंदीदा शहरों में से एक है। भारत में कईं अच्छे और दयालु लोगों से मिली हूं। मेरी चिंता करने के लिए धन्यवाद।’’

Related Articles

Back to top button