चुरूताजा खबर

जिले में चलेगा दूध का दूध पानी का पानी अभियान

जिला कलक्टर के निर्देशानुसार

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार सरस डेयरी की ओर से जिले में शुद्धता जांच का अभियान शुरू किया गया है। चूरू जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एसके सेतिया ने बताया कि राजस्थान सरकार के शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत दूध की जांच के लिए ‘दूध का दूध पानी का पानी’ अभियान की शुरुआत की जा रही है। सरस डेयरी संयंत्र, सरदारशहर पर प्रातः 10 बजे से सांय 2 बजे तक दूध की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। इसके लिए 100 एमएल कच्चा दूध लाना होगा। दूध में मिलावटी तत्वों की जांच कर उपभोक्ताओं को दूध की क्वालिटी के बारे में अवगत करवाया जाएगा। प्रति सैम्पल 20 रुपये शुल्क लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button