झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू स्काउट का ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कला कौशल शिविर संपन्न

सीखे हुए को जीवन में उतारे – टीबडेवाल

झुंझुनू, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में दिनांक 17 मई से 25 जून तक संचालित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कला कौशल प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह है स्काउट गाइड कार्यालय में समाजसेवी एवं स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष आत्माराम टिबडेवाल के मुख्य आतिथ्य एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर डॉ. नवीन ढाका की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। शिविर संचालक एवं सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि शिविर में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 225 छात्र छात्राओं, रोवर्स रेंजर्स, स्काउट्स गाइड्स ने नृत्य, पेंटिंग, मेहंदी, स्पोकन इंग्लिश सिलाई, ब्यूटी पार्लर, गीत संगीत, वाद्य यंत्र, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा सहित विभिन्न साहसिक गतिविधियों में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने आपको भविष्य जीवन के लिए तैयार करने हेतु पूर्ण मनोयोग से सीखा है। इस अवसर पर सभी शिविरार्थियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जैव विविधता तंबाकू निषेध दिवस, विश्व पर्यावरण दिवस सहित विभिन्न विषयों में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान डॉ. नवीन ढाका ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि स्काउटिंग के माध्यम से रचनात्मक कार्य एवं कौशल विकसित कर छात्र-छात्राओं में अपने आप को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है जो कि भविष्य जीवन की जीविकोपार्जन का साधन बनेगी! इस दौरान डॉ. ढाका ने कहा कि स्काउटिंग गाइड जीवन जीने की कला सिखाती है यहां पर बालक बालिकाओं का रचनात्मक कार्यों के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, मानसिक विकास किया जाता है ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए स्काउट गाइड के राज्य उपप्रधान आत्माराम टिबड़ेवाल ने कहा कि यहां से जो कुछ सीखा गया उसको जीवन में उतारने पर नन्हे मुन्ने बच्चे स्वावलंबी बनेंगे तथा हमारा देश उत्तरोत्तर प्रगति करेगा।
आत्माराम ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग के माध्यम से समाज सेवा के विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं जो कि अपने आप में तारीफ ए काबिल है ।सी ओ गाइड एवं शिविर संचालिका सुभीता महला ने कहा कि शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रोवर रेंजर एवं विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन समारोह के दौरान संभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया ।
कार्यक्रम में अलसीसर सचिव रामचंद्र मीणा, कोषाध्यक्ष रामसिंह कुलहरी ,जय प्रकाश चौधरी ,जसवंत सिंह मीणा, राजेश कुमार ,सुनीता बेनीवाल, पिंकी धायल, गुंजन मिश्रा, आकाश, अमरचंद बियान, दिनेश लखटकिया, संजू कुमावत ,प्रीति कुमावत, मोहम्मद जाबिर, जितेंद्र सिंह, रोहित कुमार , शिव प्रकाश सहित शिविर के संभागीय उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button