बाजारों में किया पोटेशियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव
सूरजगढ़,[ के के गांधी ] जिले में कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद स्थानीय प्रसाशन व चिकित्सा विभाग भी और अधिक सर्तक हो गया है। आज गुरुवार को प्रसाशन की ओर से उपखंड कार्यालय ,तहसील कार्यालय ,उपकोष कार्यालय व कस्बे के बाजारों पोटेशियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया है। वही चिकित्सा विभाग की ओर से भी कोरोना को लेकर सर्तकता बरतनी जारी कर दी है। चिकित्सा विभाग की टीम इटली से आये लोगो की जानकारी मिलने के बाद आये हुए सात लोगो की स्क्रीनिंग कर उनकी जाँच की गई जिसमे किसी भी प्रकार के कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए। चिकित्सको ने अपील करते हुए कहा कोरोना से भयभीत नहीं हो बल्कि इसके लिए सर्तक व सावधान रहे।