आयुर्वेद विभाग द्वारा
सीकर, आयुर्वेद विभाग सीकर के असिस्टेंट डायरेक्टर डाँ कैलाश शर्मा पाटोदा की मौजूदगी मे आज बुधवार को भारत विकास परिषद् सीकर द्वारा वातश्लेष्मिक ज्वरहर क्वाथ के पैकेट जिला आयुर्वेद चिकित्सालय सीकर मे संचालित कोरोना वायरस कंट्रोल रूम मे दिए गए। यह क्वाथ कोरोना वोरिर्यस व क्वरेंटाइन सेंटरों पर वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग सीकर के असिस्टेंट डायरेक्टर डाँ कैलाश शर्मा पाटोदा, ब्लाक नोडल अधिकारी डॉ रमेशचंद्र त्रिवेदी, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डाॅ.श्रीप्रकाश शर्मा, डाँ प्रदीप कुमार पांडे, डाँ प्रेमलता पांडे, कंट्रोल रूम प्रभारी डाँ मनोज कुमार मीणा, भारत विकास परिषद् सीकर के रामावतार अग्रवाल, कमल बंसल, सुदीप गोयल, सुदीप गर्ग, सुभाष चंद्र मिश्रा सहित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय का स्टाफ उपस्थित रहा। इस अवसर पर डाँ पाटोदा ने सीकर जिले भर मे चल रहे लगभग 49 क्वारेंटाइन सेंटरों व नाकों पर एवं स्क्रिनिंग मे सर्वाधिक 90 प्रतिशत आयुर्वेद विभाग सीकर के डाक्टरों व कम्पाउंडर्स ने मौर्चा संभाल रखा है।