झुंझुनूताजा खबर

झारोङा ग्राम में मनाई अंबेडकर जयंती, संविधान को बचाने का लिया संकल्प

बुहाना, आज झारोङा ग्राम के पंचायत भवन के सामने सुबेदार रामकुमार पूर्व सरपंच की अध्यक्षता में अंबेडकर जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सभी ग्राम वासियों ने बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रध्दांजलि दी । अंबेडकर जयंती पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राज्य समिति सदस्य कामरेड ओमप्रकाश झारोङा ने कहा कि सत्ता से जुङे हुए कुछ नेताओं द्वारा बार बार बहुमत मिलने पर संविधान बदलने की धमकी दी जा रही है । नित्य कानूनों में किये जा रहे बदलावों की वजह से संविधान की मूल आत्मा को बदलने का जो प्रयास किया जा रहा है । इन प्रयासों के खिलाफ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाये हुए संविधान की रक्षा के लिए हमें खङा होना पङेगा । सभा को सुबेदार छैलूराम, सोमवीर दोचानिया,मैनपाल सिंह, शेर सिंह, सुबेदार रामकुमार, विनोद मेघवाल, विनय कुमार, सुरेश मास्टर, महेश कुमार, योगेश कुमार, रणवीर सिंह, कलीम खान, आसिन खान,नरपाल सिंह, महावीर सिंह ने संबोधित किया । सभा में एक प्रस्ताव पारित कर संविधान की रक्षा के लिए संकल्प लिया गया ।

Related Articles

Back to top button