चुरूताजा खबर

राजलदेसर नगरपालिका की बैठक में पार्षदों ने जताई नाराजगी

33 करोड़ 87 लाख 82 हजार का बजट सर्वसमिति से पारित

कस्बे में सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षदों ने जताई अपनी नाराजगी

नगरपालिका की आयोजित बजट बैठक में 10 पार्षद रहे अनुपस्थित

विधायक पुसाराम गोदारा का किया गया बैठक में स्वागत

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] नगरपालिका की बजट बैठक आज पालिकाध्यक्ष गंगादेवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ईओ अल्ताफ बानो ने बजट की जानकारी दी, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में विभिन्न मद्दों के लिए 33 करोड 87 लाख 82 हजार रुपए का बजट पारित किया गया है। बैठक में 35 पार्षद में से 10 पार्षद अनुपस्थित रहे।बजट बैठक में विधायक पूसाराम गोदारा का प्रथम बार नगरपालिका में आने पर स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस पार्षद नंदकिशोर सोनी ने 2015 से लेकर अब तक हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष दीनदयाल स्वामी ने कस्बे में सफाई व्यवस्था पर रोष प्रकट करते हुए पट्टों का कार्य फिर से शुरू करने की मांग की। भाजपा पार्षद शीतल खडोलिया ने लाल कुआं बाड़ी में हुए अतिक्रमण व सफाई अव्यवस्था से सदन को अवगत करवाया। बैठक में पार्षद धनपत शर्मा, पवन प्रजापत, जयचंद महावर, जीवणाराम प्रजापत ने भी कस्बे की विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर ईओ व पालिका उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने उपस्थित सदस्यों को आश्वासन देते हुए कहा कि बिना भेदभाव के विकास के कार्य किए जाएंगे। विधायक पूसाराम गोदारा ने कस्बे की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ईओ को निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button