चूरू पंचायत समिति के ब्लॉक संख्या 8 से सदस्य पद हेतु संजय कुमार व चूरू नगरपरिषद के वार्ड संख्या 11 के सदस्य पद हेतु समीरा भाटी निर्वाचित,
रिटर्निंग अधिकारी बिजेन्द्र सिंह ने दिए प्रमाण-पत्र
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले की चूरू पंचायत समिति के ब्लॉक संख्या 8 सदस्य तथा चूरू नगरपरिषद के वार्ड संख्या 11 सदस्य के उपचुनाव हेतु 30 जून को डाले गए मतों की गणना सोमवार को चूरू पंचायत समिति सभागार में संपन्न हुई। रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) बिजेंद्र सिंह ने बताया कि चूरू पंचायत समिति के ब्लॉक संख्या 8 के सदस्य पद हेतु संजय कुमार विजय रहे। चूरू पंचायत समिति के ब्लॉक संख्या 8 सदस्य पद के लिए 51.36 प्रतिशत मतदान हुआ था। प्रत्याशी संजय कुमार को 2677 मत हरेन्द्र कुमार को कुल 1100 मत मिले। वहीं नोटा पर 34 मत डाले गए। इसी क्रम चूरू नगरपरिषद के वार्ड संख्या 11 के सदस्य पद के लिए समीरा भाटी निर्वाचित हुए। चूरू नगरपरिषद के वार्ड संख्या 11 के लिए 65.37 प्रतिशत मतदान हुआ था। प्रत्याशी समीरा भाटी को 415 मत तथा खैरू निशा को 237 मत प्राप्त हुए। वहीं नोटा पर 3 मत डाले गए। मतगणना के उपरांत रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) बिजेंद्र सिंह ने विजेता प्रत्याशियों को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए निर्वाचित का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान तहसीलदार सुरेन्द्र पाल, सांवतराम, प्रेमसिंह, महेन्द्र, अशोक माहिच, आनंद सिंह, जयकरण सैनी, नायब तहसीलदार अमरसिंह आदि ने मतगणना में सहयोग किया।