चुरूताजा खबर

जिले के सभी छात्रावासों का निरीक्षण कर देखें व्यवस्थाएं – शेखावत

Avertisement

चूरू,अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तम सिंह शेखावत ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक ली और विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस मौके पर उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नगेंद्र सिंह से कहा कि वे जिले में स्थित विभाग के समस्त छात्रावासों का निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि छात्रावास में रहने वाले बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी सेवाओं सहित बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि बिजली पानी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें और यह सुनिश्चित करें कि आमजन को अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। मानसून के सीजन को देखते हुए खंभों में करंट आदि की आशंका को देखते हुए समुचित मॉनीटरिंग करें और यदि कहीं से शिकायत आ रही है तो तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करें।

एडीएम ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणों की सघन मॉनीटरिंग करें और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लें और मुख्यमंत्री कार्यालय से आने वाले प्रकरणों तथा काफी समय से लंबित प्रकरणों पर विशेष ध्यान देकर उनका प्राथमिकता से समाधान करें। पोर्टल को नियमित तौर पर लॉगिन करें तथा लोगों को यथासंभव समाधान देने की कोशिश करें। एडीएम ने सीडीईओ जगवीर यादव से कहा कि प्रवेशोत्सव के दौरान अधिक से अधिक नामांकन सुनिश्चित करें और मानसून के मध्येनजर विद्यालयों एवं खेल मैदानों में अधिक से अधिक पौधरोपण करें। एडीएम ने नगर परिषद अधिकारियों से कहा कि शहर में जल भराव वाले क्षेत्रों की ठीक से मॉनीटरिंग कर पानी की निकासी सुनिश्चित करें और आमजन को राहत प्रदान करें। एडीएम जिला डीएफओ भवानी सिंह सहित समस्त अधिकारियों को पौधरोपण गतिविधियों में सक्रियता दिखाते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण के निर्देश दिए तथा कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक को समुचित उर्वरक उपलब्धता हेतु समुचित प्रयास के लिए कहा।

इस दौरान एसीईओ दुर्गा ढाका, संयुक्त निदेशक (आईटी) मनोज गर्वा, संयुक्त निदेशक (कृषि) जगदेव सिंह, एडिशनल सीएमएचओ डॉ अहसान गौरी, आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेंद्र शेखावत, डीएफओ भवानी सिंह, एडीपीआर कुमार अजय, सीडीईओ जगवीर सिंह, डीएसओ सुरेंद्र महला, पीएचईडी एसई रमेश राठी, प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, एसई डिस्कॉम वीआई परिहार, सानिवि एईएन चंचल, आयुर्वेद डीडी रामकृष्ण शर्मा, नगर परिषद आरओ अरविंद शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग के प्रोटेक्शन ऑफिसर जयप्रकाश शर्मा, आईए बाबूलाल ढाका, श्रम विभाग के सुरजीत सिंह अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button