सीकर जिले के ग्राम पंचायत राजपुरा श्यामगढ़ गुरारा में
पलसाना,[राकेश कुमावत] सीकर जिला के श्यामगढ़ ग्राम पंचायत के हात्याज स्टैण्ड पर पंचायत के लोगो द्वारा लगाया गया नाकाबंद यह कदम जिला अध्यक्ष शहीद भगत सिंह सेना भास्कर बावता के द्वारा उठाया गया उनका कहना है कि राजपुरा श्यामगढ़ के लोग भारी संख्या में बाहर निकल रहे थे और बाहर के लोगों को खंडेला से सीकर व रानोली पलसाना जाने में कोई रोक टोक नहीं की जा रही थी और आने जाने वालों को बहुत अच्छी तरह से पूछ ताछ की जा रही है। ड्यूटी और जरूरी काम वालो को ही निकले दिया जा रहा है और उनकी पूरी जानकारी लिखकर भेजा जा रहा है। देश के कोविड-19 जैसी महामारी से चल रहे संघर्ष में अपना योगदान देते हुए अपने गांव की सुरक्षा हेतु खण्डेला गुरारा रोड़ पर स्थानीय थाना अधिकार महेंद्र मीणा से परामर्श करके 24 घंटे के लिए नाका स्थापित किया है जिसका नेतृत्व ब्रजमोहन गुर्जर सहायक कमान्डेंट सीआरपीएफ तथा यूथ फेडरेशन जिलाध्यक्ष रामकुमार गुर्जर कर रहे हैं और गांव के लोगों के अनावश्यक यातायात को कम करके भारत सरकार के लॉक डाउन की पालना सुनिश्चित कर रहे हैं तथा गाँव में अनाधिकृत प्रवेश को रोक रहे हैं। गाँव के प्रवासी नागरिकों के आगमन को स्थानीय चिकित्सा अधिकारी डॉ मनी कटारिया के दिशा निर्देशो के अनुसार प्रवेश व घर में एकांत करवाने की मुहिम को साकार रूप दे रहे हैं तथा स्थानीय ग्राम सेवक विरेंद्र आर्य का सहयोग प्रंशनीय है। इस नाका ड्यूटी के गार्ड कमाण्डर राम सिंह मीणा सीआरपीएफ है जिनके सहयोगी नरेंद्र सिंह शेखावत, सीताराम मीणा, जितेंद्र शेखावत, मुकेश गुर्जर, बलवंत कुमावत, रवि योगी, नरेंद्र मीणा ,रविन्द्र वर्मा, मुन्ना लाल वर्मा, अन्नू योगी एंव अन्य स्वयं सेवक युवा नागरिक है। यह पहल गांव के हित एवं देश के हित में है इससे अन्य आसपास के गांवो के लिए सकारात्मक प्रेरणा मिलती है।