ताजा खबरसीकर

दांता सीएचसी में लगाया गया ह्यूमन सैनिटाइजर चेंबर

मेकिंग गोल्डन विलेज संस्थान दांता द्वारा

दांतारामगढ़,[नरेश कुमावत] कोरोना महामारी को लेकर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार अपने स्तर पर कई प्रयास कर रही है और भारत में लॉक डाउन भी कर रखा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी पूरी सतर्कता बढ़ती जा रही है और क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग व जांच की जा रही है और उनको पंचायत स्तर पर बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों में 14 दिनों के लिए रखा जा रहा है। वहीं इस महामारी में प्रशासन एवं सरकार का सहयोग बनकर कई भामाशाह भी आगे आ रहे हैं। दांता के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेकिंग गोल्डन विलेज संस्थान द्वारा ह्यूमन सैनिटाइजर चेंबर लगाया गया है। जानकारी देते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राधेश्याम जांगिड़ ने बताया कि मेकिंग गोल्डन विलेज संस्थान दांता द्वारा अस्पताल में सैनिटाइजर चेंबर लगाया गया है जिसमें अस्पताल में दिखाने के लिए आने वाले मरीज इसके अंदर से निकलेंगे तो उनका पूरा शरीर सैनिटाइज होकर निकलेंगे। इसके अंदर से निकलने वाले व्यक्ति मात्र 20 सेकंड में सेनीटाइज हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि दांतारामगढ़ क्षेत्र में इस प्रकार का सैनिटाइजर चेंबर पहली बार लगाया गया है समस्त अस्पताल टीम ने भामाशाह इंजी. शमशेर अली व मेकिंग गोल्डन विलेज संस्थान दांता को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related Articles

Back to top button