झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

डाडा फतेहपुरा के ग्रामीणों ने सोंपा खेतड़ी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन

 कस्बे के उपखंड कार्यालय के सामने सोमवार को ग्राम डाडा फतेहपुरा की महिलाओं समेत सैकड़ों लोग उपस्थित हुए और उन्होंने उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु को ग्राम डाडा फतेहपुरा में स्वीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। वहीं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष उमेद सिंह निर्वाण ने भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को बताया कि डाडा फतेहपुरा में सरकार की ओर से उप स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किया हुआ है उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जिला कलेक्टर झुंझुनंू ने पूर्व में भूमि आवंटित की थी जो 24 बीघा है जिसका पट्टा भी जारी हो चुका है जिसे भूमाफिया एवं स्वार्थी लोगों ने प्रशासन पर दबाव बनाकर अपने घर और खेत के नजदीक बनाने के लिए दूसरी जगह आवंटित करवा दी। जो भूमि भारतीय रेल विभाग की है। सरपंच पिंकी सुलोलिया ने उपखंड अधिकारी को बताया कि कि वर्तमान में डाडा फतेहपुरा का स्वास्थ्य केंद्र बस स्टैंड पर है। अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी ग्रामीण बस स्टैंड के पास ही बनवाना चाहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button