9 जून तक चलेगा
डायरिया,एनिमिया से बच्चों को मुक्त करवाने के लिये जिले में 28 मई से अभियान चलाया जायेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नौनिहालों को डायरिया से मुक्त करने के लिए ओआरएस का घोल पिलाया जाएगा और जिंक की गोली दी जाएगी। अभियान के रूप में गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 28 मई से लेकर 9 जून तक चलाया जायेगा। 28 मई को सभी चिकित्सा संस्थान पर ओआरएस कॉर्नर बनाकर शुभारंभ करवाया जायेगा। आमजन को डायरिया व एनिमिया से जागरूक भी किया जायेगा।