रतनगढ़ में
स्थानीय केकेसी एकेडमी में 11वां वार्षिकोत्सव मनाया है जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर व मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर किया गया। जिसमें संस्था प्रधान ओमप्रकाश गोदारा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर संस्था के अनुभवों को साझा किया तथा विजय गोदारा ने विद्यार्थियों को कम्प्युटर व कोचिंग की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी। हरिश चारण, बाबुलाल ज्यानी एवं अन्य छात्रों ने अपने विचार व्यक्त किये। पवन, जगदीश, तेजपाल, जीवण, कुलदीप आदि ने केक काटकर व सभी का माल्यापर्ण कर स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। शिक्षा के क्षेत्र में अभुतपुर्ण योगदान देने व 11 साल तक सेवा देने पर आगन्तुकों ने बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में ओर कीर्तिमान स्थापित करने का आह्वान किया तथा अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का मंचीय संचालन गौत्तम शर्मा ने किया।