पैसे निकलाने गये युवक के साथ बैंक कर्मचारी व सिक्योरिटी गार्ड ने की मारपीट
कर्मचारियों ने युवक की मां के साथ भी की अभद्रता धक्के देकर निकाला बैंक से बाहर
मारपीट की घटना फेसबुक पर लाइव वीडियो वायरल
घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठे हुए बैंक के बाहर
मारपीट करने के वीडियो वायरल होने के बाद भी बैंक कर्मचारी कर रहे हैं अभद्रता
दांता की एसबीआई बैंक में युवक के साथ हुई मारपीट
सीकर (नरेश कुमावत) दांता की एसबीआई बैंक में बैंक कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों के साथ आए दिन अभद्रता की जाती है आज मंगलवार को राम अवतार नाम का युवक अपनी मां के साथ में पैसे निकलवाने के लिए जब बैंक में गया तो बैंक में आनंदीलाल नाम के कर्मचारी व सिक्योरिटी गार्ड ने युवक के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं बैंक सिक्योरिटी गार्ड द्वारा युवक के साथ आई मां के साथ भी अभद्रता की गई और उसे धक्के देकर बैंक से बाहर निकाल दिया गया। क्योंकि साथ बैंक कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट का लाइव वीडियो युवक ने बनाकर फेसबुक पर डाल दिया जिसके बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला। वीडियो वायरल होती कुछ समय बाद ही बैंक के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। जब बैंक मैनेजर से घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मारपीट नहीं की गई है जबकि वायरल वीडियो में सांप दिखाई दे रहा है कि बैंक कर्मचारी आनंदीलाल व सिक्योरिटी गार्ड द्वारा युवक के साथ मारपीट की जा रही है इसके साथ ही युवक ने बताया कि बैंक प्रशासन द्वारा उसका मोबाइल भी छीन लिया गया है। बैंक मैनेजर का तो यह कहना है कि युवक ने वीडियो बनाई क्यों बैंक में वीडियो नहीं बना सकते लेकिन सवाल यह है कि क्या बैंक कर्मचारियों को ग्राहक के साथ मारपीट करने का अधिकार है। ग्रामीणोंं ने बैंक प्रशासन पर आरोप लगाया है कि बैंक कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों के साथ आए दिन अभद्रता की जाती है और ग्राहक को संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया जाता है। जब हमारे संवाददाता ने बैंक में मौजूद अन्य ग्राहको से घटना के बारे में जानकारी ली तो ग्राहकों ने भी मीडिया के सामने यही बताया कि बैंक कर्मचारियों द्वारा युवक और उसकी मां के साथ अभद्रता व मारपीट की है।