अजब गजबझुंझुनूताजा खबरधर्म कर्मविशेषवीडियो

Video News : अभी तो पार्टी शुरू हुई है, देखिए… जरा हटके महिलाओं का न्यू ईयर सेलिब्रेशन

गायों के साथ भजन सुनाकर किया नए साल का स्वागत

श्रीश्याम सखी दरबार का न्यू ईयर स्पेशल कीर्तन, पहली बार गायों के संग हुआ भजनों का कार्यक्रम

झुंझुनू, अब तक आपने न्यू ईयर की पार्टी किसी क्लब, रेस्टोरेंट, होटल, फॉर्म हाउस जैसी जगहों पर ही देखी होगी। लेकिन झुंझुनूं के चिड़ावा में महिलाओं द्वारा संचालित श्रीश्याम सखी दरबार ने अपना न्यू ईयर सेलिब्रेशन अनूठे अंदाज में किया है। जी, हां झुंझुनूं के चिड़ावा में संचालित श्रीश्याम सखी दरबार की सखियों ने अपना इस बार का न्यू ईयर सेलिब्रेशन गायों के साथ किया है। दरअसल दिसंबर माह में होने वाले न्यू ईयर स्पेशल कीर्तन का आयोजन इस बार झुंझुनूं के चिड़ावा में स्टेशन के पास स्थित गौशाला में किया गया। जिसमें धर्मप्रेमी, समाजेसवी एवं गौशाला संचालक झंडीप्रसाद हिम्मतरामका मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम के तहत गायों की मौजूदगी में उन्हें श्रीश्याम सखियों ने श्रीकृष्ण के भजन सुनाए और श्रीकृष्ण के भजनों पर जमकर डांस भी किया। दरबार की संचालिका रेखा संदीप हिम्मतरामका ने बताया कि हर साल दिसंबर माह में न्यू ईयर का कीर्तन करते है। लेकिन इस बार विचार आया कि गायों के साथ इस उत्सव को सेलिब्रेट किया जाए। इसके लिए सभी ने गौशाला का स्थान चुना। इस मौके पर सभी महिलाओं ने गायों की सेवा की और नए साल के लिए गौमाता से आशीर्वाद भी लिया। इस मौके पर श्रीकृष्ण के रूप में नूतन शर्मा ने जमकर डांस किया और गायों के साथ मस्ती भी की। कार्यक्रम में ममता हिम्मतरामका, संगीता हिम्मतरामका, संदीप हिम्मतरामका, मंजू केडिया, मंजू भालोठिया, कुंदन कटेवा, सुनिता सैनी, पुष्पा जांगिड़, संतोष गुप्ता, सुमन जांगिड़, किरण केडिया, सुमन-रेखा हिम्मतरामका, मधु शर्मा, सविता-नीतू हिम्मतरामका, खुशबू पारीक, विनोद गुप्ता, ज्योति पारीक, नीतू सैनी, ममता जांगिड़, माया जांगिड़, बिंदू भगेरिया, पिंकी केडिया, मोनिका तोला, पायल सूरजगढ़िया, रजनी केडिया, सुनिता झुंझुनूंवाला आदि मौजूद थीं। कार्यक्रम के बाद सभी श्याम सखियों ने एक-एक दीप जलाकर ना केवल अपने बीते साल की सभी गलतियों की भगवान से माफी मांगी। बल्कि ग्रुप के अनुभवों को भी शेयर किया। इसके अलावा नए साल में नए संकल्प के साथ ईश्वर से प्रार्थना की कि वह सभी को खुशियां, समृद्धि और उल्लास दें।

Related Articles

Back to top button