दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह ने आज श्री गोपाल गौशाला दांता मे पद्मश्री सुंडाराम वर्मा के द्वारा एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के वित्त पोषित से एक लीटर पानी की तकनीक से लगाए गये पौधों का अवलोकन किया । श्री गोपाल गौशाला दांता मे गत वर्ष अक्टूबर माह मे लगाए गये पौधे आज एकदम हरे भरे खड़े है । इन पौधों को देखकर विधायक महोदय ने बहुत प्रशंसा की एवं इस तकनीक की पद्मश्री सुंडाराम से विस्तार से जानकारी ली ।
पदमश्री सुंडाराम वर्मा ने बताया कि इन पौधों से न केवल गौ वंश को छाया मिलेगी बल्कि चारा एवं महंगी इमारती लकड़ी भी प्राप्त होगी जिससे गौशालाओं की आमदनी भी बढ़ेगी। उन्होंने ये भी कहा कि सभी गौशालाओं मे गर्मी से बचने के पर्याप्त टीन शेड नहीं होने के कारण धूप मे ही खड़ी रहती है और यदि सभी गौशालाओं मे इस तकनीक से पेड़ पौधे लगाए जाए तो बहुत सारी समस्याओं का हल निकल सकता है।
इस अवसर पर पद्मश्री सुंडाराम वर्मा ने बताया कि ये पौधे एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के वित्त पोषित से अक्टूबर 2023 मे साढ़े सात हजार पौधे लगाए गये थे ।
विधायक महोदय ने कहा कि इस तकनीक का उपयोग व्यापक रूप से किया जाना चाहिये और हम भी प्रयास करेंगे कि इस एक लीटर पानी की तकनीक से ज्यादा से ज्यादा राजस्थान के साथ अन्य प्रांतों मे भी पौधे लगाए जाये। पद्मश्री सुंडाराम वर्मा ने बताया कि श्री गोपाल गौशाला दांता मे पूर्व मे भी इस तकनीक से लगभग 500 अरडू के पेड़ लगाए हुए है जिनसे अभी अच्छी मात्रा मे गौ वंश के लिये चारा मिल रहा है। इस अवसर दांतारामगढ़ ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष सुरेश वर्मा , पूर्व प्रधान भंवर लाल वर्मा , जिला परिषद सदस्य जयंत निठारवाल , श्री रामदास स्वामी , राजेन्द्र कुमावत , सज्जन सिंह , मनोज कुमावत , सुरेश बजाड हरफुल मुवाल , देवकी नंदन , बबलू सैनी एवं कई गणमान्य उपस्थित थे।