नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में चर्तुथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरूवार को नेहरू युवा संस्थान द्वारा स्थनीय अरविंदम क्लासेज में आयोजित जिला युवासम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने कहा कि मन की एकाग्रता के लिए योग जरूरी है योग, ध्यान एवं प्राणायाम करके हम अपनी क्षमता में गुणोत्तर वृद्धि कर सकते हैं उन्होंने युवाओं को दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का आह्वान किया हमें वांछित सफलता के लिए जिद्दी पालनी होगी, एक जिद्दी व्यक्ति ही इतिहास रच सकता है डर कहीं और नहीं बस हमारे दिमाग में होता है और उसको हमें मात दे कर आगे बढ़ना है डर के आगे सिर्फ और सिर्फ जीत है। नेहरू युवा संस्थान सचिव बी.एल.मील ने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस.के.शर्मा, नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक तरुण जोशी, जिला योग प्रभारी डॉक्टर योगेश मिश्रा, योग गुरु केसर देव, आर्ट ऑफ लिविंग के जिला कोर्ऑडिनेटर सुभाष मील, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड अंबेसडर अभिलाषा रणवां, जिला स्तरीय योग आयोजन समिति सदस्य नरेंद्र वर्मा, योग प्रशिक्षिका स्वाति पारीक, अरविंद क्लासेज के निदेशक डॉ. रामलाल हरितवाल, अजय शर्मा एवं गणपत गढ़वाल ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को अपनी शक्ति को सकारात्मक एवं रचनात्मक दिशा में लगाने का आह्वान किया। उन्होंने वक्ताओं ने युवाओं को संगठित होकर राष्ट्रीय एकता की भावना के साथ कार्य करने को कहा कार्यक्रम में विभिन्न युवा गतिविधियों एवं योजनाओं की जानकारी, युवाओं को नियमित रूप से योग, ध्यान एवं प्राणायाम करते रहने को कहा। इस अवसर पर नेहरु युवाकेंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयं से वक मनोज भामू, बिशन गुर्जर, सुभाष नेहरा सहित अनेक युवा मंडलों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।