सीकरहादसा

दर्दनाक सड़क हादसे ने आठ लोगों को सुलाया मौत की नींद

रींगस सड़क मार्ग पर

रींगस [अरविन्द कुमार] रींगस सड़क मार्ग पर कल बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और आठ लोग गंभीर घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से आठ गंभीर घायलों को जयपुर रैफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार रींगस थाना क्षेत्र के संतोषपुरा गाँव में मिनी बस और जीप में आमने सामने की भिड़त हो गई। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही आस पास के लोगों ने निजी गाड़ियों और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तीन शवों को खाटूश्यामजी के अस्पताल की मोर्चरी में और चार शव रींगस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए । हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। खाटूश्यामजी अस्पताल की मोर्चरी मे सुनिल कुमार निवासी उतरप्रदेश, सुधीर गोयल निवासी गुडगाँव व महेश कुमार निवासी रींगस के शव रखवाये गये है। इसके अलावा रानी देवी पत्नी रामनिवास, विनोद दादर दिल्ली, सीताराम पुत्र झूथाराम लाखनी, गुडिया देवी, अकूंश, दिनेश कुमार, विनीत गुप्ता घायलो को रैफर कर दिया है। एक व्यक्ति ने जयपुर रैफर के दौरान रास्ते मे दम तोड़ा और रींगस मोर्चरी में रखे शवों की अभीतक शिनाख्त नही हो पाई है पुलिस शवों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

Related Articles

Back to top button