झुंझुनूताजा खबर

डार्क जोन में बनी बोरिंग का हुआ विरोध

ग्राम पंचायत देवीपुरा बणी में

चिराना [संजय बारी ] निकटवर्ती ग्राम पंचायत देवीपुरा बणी के वार्ड नंबर नौ के खसरा नंबर 1401 मे बनी बोरिंग का ग्रामीणों व आसपास के लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। शिकायतकर्ता शिवराज सिंह शेखावत के अनुसार यह बोरिंग डार्क जोन क्षैत्र होने के बावजूद सुरेंद्र सिंह, दातार सिंह ,बेरीसाल सिंह के द्वारा कुछ माह पूर्व बिना प्रशासनिक की अनुमति एवं जल संसाधन विभाग की अनुमति के बिना गैरकानूनी तरीके से अवैध बोरिंग की खुदवा लिया गया था । बोरिंग खुदवाते समय भी स्थानीय निवासियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसका संबंधित कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। मगर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने पर दुबारा लिखित में नवलगढ एसडीएम, तहसीलदार व कलेक्टर व राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई गई। फिर भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने पर आसपास के लोगों द्वारा इस बोरिंग पर उचित कार्यवाही कर सीज करवाने की मांग की गई। इस मौके पर गोवर्धन सिंह, मनोहर सिंह, धनकवर, संतोष कंवर, राज कंवर आदी मौके पर मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button