राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पदों के लिए विज्ञापित 13 हजार 142 पदों के लिए आगामी 14 व 15 जुलाई को आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा के लिए अब तक 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर चुके हैं । कॉन्स्टेबल बैंड व उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों की लिखित परीक्षा नहीं होने के कारण ई-प्रवेश पत्र जारी नहीं किये गये हैं । अतः इनको छोड़कर शेष पदों के लिए लिखित परीक्षा के ई-प्रवेश पत्र साइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। महानिरीक्षक पुलिस भर्ती डॉ. प्रशाखा माथुर ने बताया कि परीक्षार्थी वैबसाईट पर अपनी एसएसओ आईडी से लॉगिन करके लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
एसएसओ आईडी भूलने पर वैकल्पिक व्यवस्था
डॉ. माथुर ने बताया कि कुछ अभ्यर्थियों ने अपनी एसएसओ आईडी भूल जाने अथवा गुम हो जाने के बारे में अपनी समस्या बतायी थी । अभ्यर्थियों की एसएसओ आईडी भूल जाने अथवा किसी कारण से उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के तहत अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस की वैबसाईट पर अपना आवेदन क्रमांक एवं जन्म तिथि अंकित कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं । यदि इस सम्बंध में किसी अभ्यार्थी का प्रवेश पत्र जारी नहीं हुआ है अथवा आवेदन पत्र के सम्बंध में किसी भी प्रकार की शंका,समस्या के समाधान के लिए पुलिस मुख्यालय के हैल्प लाईन नंबर 0141 2221424 अथवा 2221425 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं ।
अनिवार्य महत्वपूर्ण सावधानियॉंं
परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को प्रवेश करने के लिए निम्न आवश्यकताएं रहेगी –
1- प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट
2- पासपोर्ट साईज का फोटो
3- प्रवेश पत्र पर अंकित अनुसार मूल पहचान पत्र साथ लाना होगा । इनमें से कोई भी दस्तावेज नहीं होने पर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा ।
4- प्रवेश पत्र में पुलिस विभाग की प्रति में दिये गये स्थान पर अपना नवीनतम 3;4 सेमी साईज का रंगीन फोटो चिपका कर लाना होगा । जिस पर हस्ताक्षर व बांये हाथ के अंगूठे का निशान परीक्षा केन्द्र पर अभिजागर के समक्ष देना होगा ।
5- केवल नीला-काला पारदर्शी बॉल पाईन्ट पैन ।
6- इसके अतिरिक्त परीक्षा के लिए ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया है, प्रवेश पत्र पर अंकित अनुसार पुरूष या महिला परीक्षार्थी आधी आस्तीन की टी शर्ट, शर्ट, शूट, साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता, ब्लाउज, पैन्ट, हल्के कपड़े जैसे पतलून, सलवार जिसमें बटन इत्यादि ना हो तथा हवाई चप्पल, स्लीपर व सैंडल ही पहनकर प्रवेश कर सकेंगे । बालों में साधारण रबड़ बैण्ड लगाकर आयेंगे । जूते पहनकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जावेगी ।
7- परीक्षा प्रारम्भ होने से दो घण्टे पहले परीक्षा केन्द्र पर अवश्य उपस्थित हो जावें । परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश बन्द कर दिया जायेगा।
8- परीक्षार्थी की पूर्ण तलाशी के उपरान्त ही परीक्षार्थी को केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा।
9- परीक्षा केन्द्र पर तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार दुराचरण की श्रेणी में माना जाकर कानूनी कार्यवाही की जावेगी ।
10- परीक्षा अवधि में शौचालय जाने की अनुमति नहीं होगी । परीक्षा समाप्त होने पर अभिजागर को ओएमआर सौंपने के बाद ही परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति होगी ।
इसके अतिरिक्त निम्न में से कोई भी सामग्री किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थी नहीं लेकर आएः-
• शाब्दिक सामग्री, कागज के टुकडे़, ज्यामिति डिब्बा, प्लास्टिक की थैली, केल्कुलेटर, स्केल, पैड लेखन, पेन ड्राईव , रबड़, लॉक टेबल, पैन्सिल इत्यादि ।
• कोई भी संचार उपकरण जैसे मोबाईल, ब्लुटूथ, ईयरफोन, माईक्रो फोन, पेजर आदि ।
• सभी गहने जैसे अंगुठी, कान के टॉप्स, झुमके, नाक की बाली, लॉकेट, चैन, हार आदि
• अन्य सामग्री जैसे घड़ी, बटुआ, चश्मा, हैण्ड बैग टोपी आदि ।
• वेशभूषा में बड़ा बटन, ब्रोंच (जड़ाउ पिन), फूल इत्यादि लाना व पहनना वर्जित है तथा पूरी या मुड़ी आस्तीन के कपड़े पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी ।
• कोई भी खाद्य पदार्थ खुला या बंद, पानी की बोतल इत्यादि ।
• अन्य कोई भी धातु की सामग्री ।
• जूते पहनकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जावेगी ।
• परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार का सामान लाने की अनुमति नहीं होगी तथा सामान की जिम्मेवारी स्वयं की होगी ।