ताजा खबरसीकर

गांवडी में सहकार सुपर बाजार का लोकार्पण एवं ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण

 राज्य भर में चल रहे राजस्थान फसली ऋण माफी 2018 के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत सीकर जिले की गांवडी ग्राम सेवा सहकारी समिति के परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष महेन्द्र कुमार अग्रवाल ने की तथा मुख्य अतिथि सरपंच श्रवण कुमार सैनी थे।  विशिष्ट अतिथि गणेश्वर के पूर्व सरपंच मूलचन्द यादव  आई.सी.डी.पी. सीकर के विकास अधिकारी चौधरी महताब सिंह व सीकर केन्द्रीय सहकारी बैंक के ऋण पर्यवेक्षक व शिवर प्रभारी हरफूलसिंह रहे। सर्व प्रथम अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। शिविरमें 450 किसानों को एक करोड़ सत्ततर लाख रूपयें के ऋण माफी प्रमाण पत्र अतिथियों के हाथों से वितरित करवाये गये। इसी दौरान समग्र सहकारी विकास परियोजना सीकर के सौंजन्य से समिति में निर्मित सहकार सुपर बाजार का विधिवत पूजा अर्चना करवाकर फिता काटकर उद्वघाटन किया गया । शिविर में सदस्यों से अपनी जमाएें समिति के मिंनी बैक में करवाने एवं आवश्यकता  की समस्त वस्तुऎं समिति के सहकार सुपर बाजार से खरीदने की  प्रतिज्ञा दिलाई। शिविर में नाथा की नांगल के ओमप्रकाश, जीलो के छाजू राम सैनी व सुभाष कुमार, कोटडा के मोहरसिंह व गांवडी के पूरण चन्द कटारिया एवं नागरमल कुमावत ने सहयोग किया कार्यक्रम में ग्लेज ट्रेडिग इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड के सावरमल सैनी की टीम ने जैविक कृषि के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। महेन्द कुमार अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button