रचना ढाका बनी इंग्लैंड में कील पोस्टग्रेजुएट एसोसिएशन की अध्यक्ष
लक्ष्मणगढ़, [राजेश राजू सैनी ] विधानसभा क्षेत्र के बासनी गांव की बेटी रचना ढाका ने विदेशी धरा पर परचम लहराते हुए इंग्लैंड में कील पोस्टग्रेजुएट एसोसिएशन की अध्यक्ष बनीं है । कील पोस्टग्रेजुएट एसोसिएशन, इंग्लैंड के मात्र दो स्टूडेंट यूनियन में से एक है जोकि पोस्टग्रेजुएट (स्नातकोत्तर) विद्यार्थियों के लिए बने है। रचना गतवर्ष इसी स्टूडेंट यूनियन के उपाध्यक्ष का चुनाव जीतने वाली प्रथम भारतीय बनी और सफल कार्यक्रम आयोजित किये थे, जिनकी भूरी भूरी प्रशंसा स्थानीय बी बी सी रेडियो (स्थित: स्टॉक ऑन ट्रेंट) ने भी की थी। गतवर्ष के दिवाली प्रोग्राम में बी बी सी, स्टॉक के एक सदस्य शरीक हुए तत्पश्चात अपने प्रातःकाल के टॉक प्रोग्राम में रचना को आमंत्रित कर इस स्टूडेंट यूनियन और यहाँ आयोजित दिवाली के बारे में चर्चा करने का अवसर दिया। जो लक्षमनगढ के लिए गौरव कि बात है। पिछले वर्ष रचना द्वारा आयोजित दिवाली, लोहड़ी एवं अफ्रीकन नाईट प्रोग्राम काफी चर्चित रहे और सर्वाधिक संख्या में विद्यार्थी इनमे शरीक हुए। इसके अलावा रचना ने एजुकेशन समिति की सदस्य के रूप में अपने सहपाठियों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया, जिससे प्रभावित होकर विश्विद्यालय प्रशासन ने उनको अंतराष्ट्रीय विधार्थियों की समिति का सदस्य भी मनोनीत किया।
यहां के छोटे से गांव बासनी- बैरास से निकलकर रचना भारत की बेटी के रूप में देश की सांस्कृतिक विरासत को विदेशों में बढ़ावा दे रही है। गतवर्ष यहाँ आयोजित डाइवर्सिटी फेस्टिवल में भी रचना ने घूमर प्रस्तुति देकर राजस्थान की कला और संस्कृति का मान बढ़ाया। कील विश्वविद्यालय रिसर्च एवं अपने विविध पृष्ठभूमि से आने वाले विद्यार्थियों को बराबरी एवं सम्मान के साथ अपनी स्टूडेंट कम्युनिटी में सम्मिलित करने के लिए जाना जाता है। रचना इस संघ की दूसरी भारतीय अध्यक्ष हैं (पहली रूही 2007-08)। रचना यहाँ से अपराध शास्त्र एवं आपराधिक न्याय के विषय में स्नातकोत्तर कर रही है। रचना के आने के बाद भारतीय एवं अंतराष्ट्रीय विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिला है और इसकी झलक इस चुनाव में भी मिलती है ।विद्यार्थी संघ के पांच नव निर्वाचित सदस्यों में से चार भारतीय हैं और एक सीरियन। गौरतलब है कि साधारणतया यहाँ के विद्यार्थी संघो में यूरोपियन पुरुष विद्यार्थियों का बोलबाला रहता है। रचना पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मोहिनी ढाका एवं वृक्ष मित्र पूर्व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सुल्तान सिंह ढाका की पुत्री हैं। इनके भाई विकास ढाका राजस्थान बार एसोसिएशन जोधपुर के उप सचिव एवं विवेक ढाका भारतीय सीमा सुरक्षा बल में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं। रचना को हालही में राजस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट (ट्रस्ट संचालन एवं संसाधन जोड़ने में उनकी भूमिका के मध्यनजर) की ट्रस्टी भी मनोनीत किया गया है। राष्ट्रपति गाइड रही रचना वहां भी सेक्शन असिस्टेंट लीडर के रूप में वालंटियर सेवा दे रही है। हंसमुख व्यक्तित्व की धनी रचना अपने आस-पास के वातावरण को सकारात्मक बनाकर विद्यार्थियों का सहयोग करती हैं। इसी वजह से गतवर्ष उनको सहपाठियों को प्रेरित करने हेतु बॉब बिट्टी ख़िताब मिला था। इसीलिए रचना को इस चुनाव में विरोधी कैंडिडेट के दुगुने से भी अधिक वोट मिले हैं। चुनाव परिणाम 9 जून की रात को घोषित किया गया था।