झुंझुनू, गांव किशोरपुरा में विशाल अभिनंदन एवम् सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 10वीं और 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को अंबेडकर नवयुवक मंडल किशोरपुरा की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पितराम सिंह काला संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता सुल्ताना चौकी प्रभारी एसआई रामनिवास ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में पी ई ई ओ किशोरपुरा चंद्रपाल डारा, प्रधानाचार्य क्यामसर सिंपल दूधवाल, प्रधानाचार्य पदमपुरा बशेश्वर दूधवाल, गुरुकृपा चिल्ड्रन एकेडमी प्रधानाचार्य सुरजीत झाझडिया, भामाशाह दिलीप डारा, राजेन्द्र झाझड़िया, उपसरपंच सुमित, एसएफआई जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता पवन आलड़िया ने किया। किशोरपुरा पंचायत के क्यामसर पदमपुरा और किशोरपुरा की 102 प्रतिभाओं को मोमेंटो और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। पितराम सिंह काला ने कहा कि ग्राम स्तर पर ऐसे प्रतिभा सम्मान समारोह प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए और प्रेरित करेंगे। किशोरपुरा गांव के विशेष डारा ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 98% अंक प्राप्त करके पूरी ग्राम पंचायत का नाम रोशन किया है। पदमपुरा की डॉ. सुनयना मात्र 22 वर्ष की उम्र में डॉक्टर बनी है। कार्यक्रम में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले संस्था प्रधान चंद्रपाल डारा, सिंपल दूधवाल, बशेसर दूधवाल , सुरजीत झाझडिया को सम्मानित किया गया। आयोजक टीम में संजय किशोरपुरा,पंकज किरोड़ीवाल, नरेश, अमरसिंह, संदीप,नवीन, प्रतीक , आशीष,निर्मल, प्रदीप, साकेत, अभिषेक, निखिल,विकास,राजेश,सचिन,नीतेश,कपिल, ललित, चंद्रभान, हरकेश मीणा रहे। इस दौरान उप प्रधानाचार्य हवा सिंह झाझडिया, आरिफ कुरेशी, प्रभु दूधवाल, उप प्रधानाचार्य आईना सैनी, महेंद्र डारा, मंगतू राम, रणजीत डारा, रामकिशन डारा , दया किशन डारा,रणधीर डारा,पंकज पीटीआई और बड़ी संख्या में ग्रामीण और छात्र छात्राएं और उनके अभिवावक उपस्थित रहे।