झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

डिफेन्स स्कूल की महिमा शर्मा ने 12 वीं कला वर्ग में 98 प्रतिशत के साथ रचा इतिहास, ‘आईएएस बनने का है सपना’

झुंझुनू, जिला मुख्यालय के नुआँ गाँव की निवासी महिमा शर्मा ने 12वीं कला वर्ग में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। महिमा प्रिंस इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल की डिफेंस पब्लिक स्कूल की छात्रा है। जहाँ से पढकर यह विशेष उपलब्धि हासिल की है। महिमा का सपना है कि वह आईएएस बनकर देश सेवा करे। महिमा ने बताया कि वह रोज 7 से 8 घंटे नियमित पढ़ाई करती थी। साथ ही घर के कार्यों में माँ का हाथ भी बँटाती है। माँ गृहिणी है तथा पिता भीलवाड़ा में लेब सुपरवाइजर है। महिमा को बैडमिंटन खेलना व पुस्तकें पढने का शौक है। महिमा को जियोग्राफी में 100, अंग्रेजी साहित्य में 98, राजनीति विज्ञान में 99, अंग्रेजी अनिवार्य में 98व हिंदी में 95 अंक प्राप्त हुए हैं।

महिमा बताती है कि सफलता का श्रेय माता-पिता व स्कूल को जाता है। स्कूल के सभी अध्यापकों के मार्गदर्शन के बिना यह उपलब्धि प्राप्त करना मुश्किल था। प्रिंस इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ॰जी॰एल॰ कालेर ने कहा कि पढाई के प्रति महिमा की रुचि को देखते हुए उन्हें विश्वास था कि वह अपने माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन करेगी। वहीं प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर निर्मल कालेर ने बताया कि महिमा हमेशा से लगनशील रही है। स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में महिमा व उनके माता-पिता का सम्मान किया गया।

माता पूनम शर्मा ने कहा कि बेटी के सपने को पूरा करने के लिए वह हर संभव प्रयास करेगी। वहीं पिता संदीप शर्मा ने बेटी की विशेष उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन को बधाई दी व कहा कि उसके आईएएस के सपने को पूरा करने के लिए किसी चीज की कमी नहीं होने देंगे। प्रिंस स्कूल की चेयरपर्सन सावित्री कालेर ने कहा कि महिमा की इस विशेष उपलब्धि पर प्रिंस ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के समस्त संस्थान, स्टाफ़ विद्यार्थी एवं शुभचिंतक अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल महेंद्र सैनी, डिफेंस पब्लिक स्कूल हिंदी मीडियम के प्रधानाचार्य राम सिंह रोहिला, प्रिंस कैरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ विजय मूँड तथा सभी विद्यालय स्टाफ ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ कहा कि महिमा के सपने को पूरा करने में उनका पूरा सहयोग रहेगा।

Related Articles

Back to top button